लाखों की चोरी के सामान के साथ चार गिरफ्तार, भेजे गये जेल

पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र में 20 व 23 अगस्त को की थी चोरी, एसडीपीओ ने कहा : घर में तालाबंदी कर बाहर जाने के पूर्व स्थानीय थाना को करें सूचित.

By Prabhat Khabar News Desk | August 31, 2024 11:18 PM

पिंड्राजोरा, पिंड्राजोरा पुलिस ने लाखों की चोरी के सामान के साथ चार युवकों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. ये जानकारी शनिवार को पिंड्राजोरा थाना में प्रेसवार्ता कर चास अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रवीण कुमार सिंह व राजपुर थाना प्रभारी अमरजीत कुमार सिंह ने दी. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने लोगों से अपील की कि अपने घर में ताला बंद कर बाहर जाने के पूर्व स्थानीय थाना को सूचित जरूर करें.

एसडीपीओ श्री सिंह ने बताया कि पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र में घरों का ताला तोड़कर नगदी जेवर व बर्तन चोरी की शिकायत पुलिस को मिल रही थी. 20 अगस्त को खेदाडीह के एक घर से व 23 अगस्त को कमलडीह गांव के चार घरों का ताला तोड़कर नगदी सहित लाखों की जेवरात की चोरी हुई थी. इस संबंध में पिंड्राजोरा थाना में 21 व 24 अगस्त को प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू की गयी. सफलता नहीं मिलने पर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चास के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया. गठित टीम ने गुप्त सूचना व तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर कांड का उद्भेदन करने में सफलता पायी .

ये हुए गिरफ्तार

माराफारी थाना क्षेत्र के सिवनडीह आजाद नगर निवासी स्व बासुदेव महतो का पुत्र छोटू कुमार महतो (21 वर्ष), ऋतुडीह झोपड़ी कॉलोनी कोचा टोला निवासी कालिया मुर्मू का पुत्र राहुल मुर्मू उर्फ रसेल (20 वर्ष), चास थाना क्षेत्र के स्वर्णकार मोहल्ला निवासी जगरनाथ स्वर्णकार का पुत्र बामा स्वर्णकार (37) व बिहार के लखीसराय जिले टाउन थाना क्षेत्र का विद्यापीठ चौक निवासी नारायण मंडल का पुत्र बिट्टू कुमार उर्फ छोटू (21 वर्ष) शामिल है. बिट्टू वर्तमान में चास थाना चीराचास के जोधाडीह मोड़ में रहता है.

सभी के खिलाफ अलग-अलग थाने में मामला दर्ज

कमलडीह गांव के चार घरों का ताला तोड़कर चोरी में छोटू कुमार महतो, राहुल मुर्मू उर्फ रसेल व बिट्टू कुमार उर्फ छोटू शामिल हैं. वहीं खेदाडीह गांव में हुई चोरी में इन तीनों के अलावा बामा स्वर्णकार शामिल है. एसडीपीओ श्री सिंह ने कहा की छोटू कुमार महतो पूर्व से ही वांछित रहा है. इसके पूर्व बीएस सिटी सहित जिले के अन्य थानों में चोरी के कई मामले दर्ज हैं. अन्य आरोपियों के भी कई थानों में पूर्व से ही इस तरह के मामले दर्ज हैं. उन्होंने कहा कि छोटू की निशानदेही पर चोरी के सामान जब्त किये और अन्य की गिरफ्तारी हो सकी.

छापेमारी दल में यह थे शामिल

छापेमारी दल में पिंड्राजोरा थाना प्रभारी अमरजीत कुमार सिंह, पुअनि श्यामल यादव, अनिकेत कुमार, शुभम कुमार, विवेक कुमार पांडेय, अनिल यादव, रमेश कुमार, उदय शंकर शर्मा, धीरज उरांव, सअनि अनिल कुमार, राजकिशोर सिंह, मनोज कुमार झा व चालक इरफान अंसारी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version