कसमार में स्नान करने गये चार आदिवासी बच्चे गायब

घर से आधा किमी दूर खांजो नदी में गुरुवार की सुबह गये थे नहाने

By Prabhat Khabar News Desk | June 15, 2024 1:31 AM

प्रतिनिधि, कसमार.

कसमार थाना क्षेत्र के पोंडा गांव के चार आदिवासी बच्चे गुरुवार की सुबह से गायब हैं. सभी की उम्र 12 से 14 वर्ष के बीच है. बच्चे खांजो नदी में नहाने के नाम पर घर से निकले थे. उसके बाद से किसी का कोई अता-पता नहीं चल पाया है. बच्चों के परिजन किसी अनहोनी की आशंका से चिंतित हैं. इस बाबत रोहित कुमार हांसदा ने कसमार थाना में गुमशुदगी की लिखित शिकायत की है. आवेदन में तीन अन्य बच्चों के अभिभावकों के भी हस्ताक्षर हैं. रोहित हांसदा ने आवेदन में कहा है कि उनका पुत्र सागर हांसदा (13 वर्ष) गुरुवार की सुबह गांव से करीब आधा किमी दूर स्थित खांजो नदी में नहाने गया था. उसके बाद घर नहीं लौटा. श्री हांसदा ने बताया कि काफी खोजबीन के बाद भी उनके पुत्र का कोई अता-पता नहीं चल पाया. खोजबीन के क्रम में ही पता चला कि गांव के तीन अन्य बच्चे राजू बेसरा (14 वर्ष, पिता बाबू दास मांझी), शशिकांत हांसदा (12 वर्ष, पिता जितेंद्र कुमार हांसदा) एवं निखिल सोरेन (13 वर्ष, पिता रमन मांझी) भी गायब हैं. गांव में पूछताछ के क्रम में पता चला कि चारों बच्चे खांजो नदी नहाने के लिए गये थे. उसके बाद से ही सभी गायब हैं. परिजनों ने बताया कि उन सभी ने अपने अपने स्तर से सभी संभावित जगहों (रिश्तदार, मित्र आदि) पर खोजबीन की, लेकिन कहीं से किसी का कोई सुराग नहीं मिल पाया. इसके बाद शुक्रवार को कसमार थाना में लिखित जानकारी दी गयी. पुलिस जांच में जुट गयी है.

बच्चों के गायब होने से परेशान हैं परिजन :

कसमार थाना क्षेत्र के पोंडा गांव गायब चार बच्चों के परिजन किसी अनहोनी की आशंका को लेकर चिंतित हैं. रो-रोकर उनका बुरा हाल है. गुरुवार को बच्चों के गायब होने के साथ ही परिजनों ने बच्चों की खोजबीन के लिए भाग दौड़ करने शुरू कर दी अपने-अपने रिश्तेदारों मित्रों एवं अन्य परिचित लोगों के घरों में संपर्क किया, लेकिन कहीं से कोई सुराग नहीं मिलने से परिजनों की चिंता बढ़ती गयी. गुरुवार को दिन भर परिजनों ने यह मानकर कि बच्चे शायद किसी रिश्तेदार के घर चले गये होंगे, खोजबीन करते रहे, लेकिन जब कहीं से कोई अता-पता नहीं चला तो शुक्रवार की शाम को हताश निराश परिजन कसमार थाना पहुंचे.

बोले थाना प्रभारी :

कसमार थाना के प्रभारी भजनलाल महतो ने कहा कि मामला प्रकाश में आने के साथ ही बच्चों की खोजबीन के लिए कसमार पुलिस ने त्वरित छानबीन शुरू कर दी है. आसपास के थानों को भी बच्चों की तस्वीरें भेज कर खोजबीन में मदद करने का आग्रह किया गया है. एक साथ चार बच्चों का गायब होना चिंतनीय है. कसमार पुलिस मामले को लेकर काफी गंभीर है और बच्चों की खोजबीन के लिए पूरी गंभीरता के साथ जुटी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version