जैनामोड़. जरीडीह थाना क्षेत्र में बढ़ते जमीन विवाद के मामले के निबटारे के लिए अंचलाधिकारी ने मंगलवार को थाना में जनता दरबार लगाया गया. जहां जरीडीह अंचलाधिकारी प्रणब ऋतुराज लोगों के जमीन से जुड़े समस्याओं की जानकारी ली और उसका निबटारा किया. सीओ ने बताया कि प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से छह मामले आए, जिनमें चार मामले को सुलझा लिया गया हैं और दो मामले दोनों पक्ष के लोग नहीं पहुंचने पर सुनवाई नहीं हो पायी, जिसका जल्द ही उस स्थान पर पहुंचकर पहले जांच पड़ताल की जायेगी. इसके बाद समस्या का समाधान निकाला जायेगा. सीओ ने बताया कि जिन व्यक्तियों का कोर्ट में मामला चल रहा है उनका कोर्ट से निर्णय आयेगा. लेकिन जिन व्यक्तियों का मामला कोर्ट में नहीं गया है. उस मामले की जल्द से जल्द जांच पड़ताल कर समस्या का समाधान किया जाएगा. बता दें जरीडीह सीओ हर द्वितीय व चतुर्थ मंगलवार को जरीडीह थाना में जनता दरबार का आयोजन करेंगे. इसमें वे जमीन से संबंधित लोगों के विवादों से रूबरू हाेंगे. उसका समाधान करेंगे. इस दौरान थाना प्रभारी अमित कुमार राय मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है