बोकारो.
बीएसएल के निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी की उपस्थिति में शुक्रवार को बीएसएल के ओजी और सीबीआरएस विभाग में चार नये भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (बीइएमएल) द्वारा निर्मित बीडी-355 बुलडोजर की कमीशनिंग कर उन्हें सेवा में बहाल किया गया. सभी बुलडोजर 46 टन ऑपरेटिंग क्षमता के हैं, जिनका उपयोग मुख्य रूप से संयंत्र के विभिन्न क्षेत्रों में डोजिंग के लिए किया जायेगा. मशीनों की विशेषताओं व अन्य विवरणों के बारे में प्रशांत किशोर, प्रबंधक (ओजी और सीबीआरएस) व सी सेठी, सहायक महा प्रबंधक (ओजी और सीबीआरएस) ने जानकारी दी. बीएसएल इडी (परियोजनाएं व अतिरिक्त प्रभार सामग्री प्रबंधन) चित्तरंजन महापात्रा, वित्त एवं लेखा सुरेश रंगानी, कार्मिक एवं प्रशासन व अतिरिक्त प्रभार संकार्य राजन प्रसाद बीइएमएल के क्षेत्रीय प्रबंधक अलोक कुमार उपस्थित थे.गैस सुरक्षा से संबंधित जानकारी से अवगत हुए कर्मी
बोकारो.
बोकारो स्टील प्लांट के मानव संसाधन विकास विभाग के मेन ऑडिटोरियम में गैस सुरक्षा पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बीके सरतापे, मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवाएं) व संकाय के रूप में आशीष बघेल, उप प्रबंधक (ऊर्जा प्रबंधन विभाग) शामिल थे. गैस सुरक्षा पर जागरूकता कार्यक्रम के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. श्री सरतापे ने सभी प्रतिभागियों को सुरक्षा शपथ दिलाई. कार्यक्रम की आवश्यकता व उपयोगिता से अवगत कराया. श्री बघेल ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से सभी प्रतिभागियो को गैस सुरक्षा से संबंधित जानकारी दी.सहायक महाप्रबंधक (सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवाएं) कुमार रजनीश ने सभी प्रतिभागियों व मुख्य अतिथि का स्वागत किया. संयंत्र के विभिन्न विभागो के लगभग 200 अधिकारीगण, कार्मिक, ठेका मज़दूर सम्मिलित हुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है