वज्रपात से चार लोग घायल
पेटरवार प्रखंड के दो अलग-अलग स्थानों व कसमार थाना क्षेत्र के मोचरो गांव की घटना
पेटरवार. पेटरवार प्रखंड के दो अलग-अलग स्थानों पर शनिवार की शाम चार बजे हुए वज्रपात से तीन लोग घायल हो गये. बताया जाता है कि प्रखंड के लेपो ग्राम निवासी धनेश्वर महतो ( 65 वर्ष ) अपने घर के निकट स्थित बारी में कृषि कार्य कर रहे थे. उनके साथ उनकी पोती रोशनी कुमारी (12 वर्ष ) भी थी. इसी क्रम में तेज आंधी -पानी व गर्जन के साथ वज्रपात हुआ. इसकी चपेट में आ कर दोनों झुलस कर बेहोश हो गये. घायल दादा -पोती को पेटरवार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. वज्रपात की दूसरी घटना उतासारा में हुई. इसमें उतासारा जिलिंग टांड निवासी राजकुमार मांझी की पुत्री नेहा कुमारी (08 वर्ष) घायल हो गयी. परिजनों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेटरवार में भर्ती कराया गया. बताया गया कि नेहा अपने मामा व भाई के साथ मामा घर से अपना घर जिलिंग टोला जा रही थी कि गरज के साथ वज्रपात हुई. इसमें घायल हो गयी. चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ज्योत्सना सिन्हा ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर रूप से घायल धनेश्वर महतो और नेहा कुमारी को रेफर कर दिया.
कसमार.
कसमार थाना क्षेत्र के मोचरो गांव में शनिवार की शाम कोवज्रपात की चपेट में आकर रफत बीबी (34 वर्ष) घायल हो गयी. ग्रामीणों व परिजनों ने इलाज के लिए उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कसमार लेकर गए, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने सदर अस्पताल, बोकारो रेफर कर दिया. बताया गया कि घटना के वक्त महिला अपने घर पर थी. इसी बीच शाम को तेज आंधी-तूफान व बारिश के दौरान वज्रपात होने से वह उसकी चपेट में आकर जख्मी हो गयी. आनन -फानन में स्थानीय लोगों ने महिला को अस्पताल पहुंचाया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है