बोकारो थर्मल. बोकारो थर्मल रेलवे स्टेशन स्थित गोपाल साव की दुकान में चाय को लेकर हुए विवाद में मारपीट हो गयी. इसमें चार लोग घायल हो गये. घटना शनिवार की रात लगभग आठ बजे की है. कथारा निवासी पिंटू सिंह व अनमोल सिंह कुछ दोस्तों के साथ श्री साव की दुकान चाय पीने पहुंचे. पिंटू सिंह ने बिना चीनी की चाय मांगी तो श्री साव ने असमर्थता जतायी. इसी बात को लेकर मारपीट हो गयी. श्री साव ने कहा कि पिंटू सिंह और उसके दोस्तों ने उसके पुत्र मोनू कुमार साव के साथ मारपीट की और दुकान में तोड़फोड़ की. सारा सामान फेंक दिया. पिंटू सिंह का कहना था कि चाय नहीं देने की बात पूछने पर दुकानदार ने गाली गलौज की और गर्म चाय उन लोगों पर फेंक दिया. इससे अनमोल सिंह झुलस गया. बाद में श्री साव और स्टेशन के अन्य दुकानदारों ने उनके वाहन (जेएच 10 आर-0027) को क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना के बाद स्टेशन की सभी दुकानें बंद हो गयी. सूचना पाकर स्थानीय थाना के इंस्पेक्टर शैलेंद्र कुमार सिंह, अनि धनंजय सिंह, अजीत कुमार, दीपक कुमार पासवान आदि पहुंचे और मामला शांत कराया. पिंटू सिंह और अनमोल सिंह को इलाज के लिए हॉस्पिटल भिजवाया. क्षतिग्रस्त वाहन थाना में ले जाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है