Bokaro News : बाइक और स्कूटी की टक्कर में चार लोग घायल

Bokaro News : पेटरवार-तेनु मुख्य पथ पर थाना क्षेत्र के ओबरा गांव के पास घटी घटना

By Prabhat Khabar News Desk | December 28, 2024 1:38 AM
an image

Bokaro News : पेटरवार-तेनु मुख्य पथ पर थाना क्षेत्र के ओबरा गांव के पास शुक्रवार के पूर्वाह्न करीब 10 बजे बाइक और स्कूटी के बीच जोरदार टक्कर में चार लोग घायल हो गये. इस घटना की सूचना पाकर पहुंची 108 एम्बुलेंस से सभी घायलों को पेटरवार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मृण्मय ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया. सभी के शरीर के विभिन्न हिस्सों में चोट लगी थी. बताया जाता है कि रामगढ़ जिले के गोला थाना क्षेत्र के बड़की सरला गांव निवासी हलधर महतो(46 वर्ष), संयोती देवी( 45 वर्ष) और हुल्लू निवासी बिराजो देवी( 40 वर्ष) एक बाइक पर सवार होकर पेटरवार थाना क्षेत्र के ओबरा गांव में एक श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे. ओबरा मोड़ के पास पीछे से आ रही एक स्कूटी पर सवार वाराणसी निवासी अभिनव उपाध्यक्ष (28 वर्ष) ने बाइक सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी. घटना में चारों लोग घायल हो गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version