कसमार से गायब चारों आदिवासी बच्चे हुए बरामद
गोमिया प्रखंड के अलग-आफ जगहों पर मिले बच्चे
प्रतिनिधि, कसमार.
कसमार थाना क्षेत्र के पोंडा गांव से गुरुवार की सुबह गायब हुए चार आदिवासी बच्चों में तीन अन्य को भी बरामद कर लिया गया है. शनिवार को एक बच्चा शशिकांत हांसदा (पिता-जितेंद्र हांसदा) को गोमिया प्रखंड के डुमरी विहार स्टेशन के पास से बरामद किया गया था. बाकी तीन बच्चे भी वहीं थे, जो परिजनों को देखकर जंगल की ओर भाग खड़े हुए थे. उसके बाद परिजनों ने तीनों की लगातार खोजबीन जारी रखी. उसी क्रम में सबसे पहले निखिल सोरेन (13), पिता रमन मांझी को सुबह के समय गोमिया प्रखंड के सियारी गांव से बरामद किया गया, जबकि दो अन्य बच्चों सागर हांसदा(13), पिता सागर हांसदा एवं राजू बेसरा(14) , पिता-बाबू दास मांझी को दोपहर के समय गोमिया रेलवे स्टेशन में बरामद करने में सफलता मिली. हालांकि, देर शाम तक कोई बच्चा घर नहीं पहुंच पाया था. परिजनों ने कहा कि बच्चे देर रात तक पहुंचेंगे, उसके बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि वे किन कारणों से घरों से भागे थे. मालूम हो कि गुरुवार की सुबह चारों बच्चे गांव से करीब आधा किलोमीटर दूर स्थित खांजो नदी नहाने के लिए गए थे. उसके बाद से ही सभी गायब हो गये. शुक्रवार की देर शाम तक काफी खोजबीन के बाद भी जब किसी का कोई अता-पता नहीं चला, तब शाम को परिजनों ने इसकी जानकारी कसमार पुलिस को दी. उसके बाद पुलिस ने भी अपने स्तर से खोजबीन शुरू कर दी. वहीं, परिजन भी खोजबीन में लगातार जुटे रहे. बच्चों के बरामद होने से परिजनों ने राहत की सांस ली है. जबकि उसके इस तरह गायब होने को लेकर तरह-तरह की चर्चा है. बच्चों के अभिभावकों ने अभी तक बच्चों के घर से भागने के कारणों को स्पष्ट नहीं किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है