Bokaro News : रजरप्पा जा रहे चास के चार युवक बाइक से गिरकर घायल

Bokaro News : एनएच-23 पर पेटरवार थाना क्षेत्र के अंतर्गत लुकैया अंसारी मोड़ की घटना

By Prabhat Khabar News Desk | December 12, 2024 12:29 AM

Bokaro News : पेटरवार-बोकारो पथ(एनएच-23) पर पेटरवार थाना क्षेत्र अंतर्गत लुकैया अंसारी मोड़ के पास बुधवार की सुबह करीब नौ बजे अनियंत्रित होकर बाइक से गिर कर चार युवक घायल हो गये. घायल युवकों में शुभा राय(17 वर्ष), रोशन कुमार (18 वर्ष), नितेश कुमार (17 वर्ष) और राहुल कुमार(18 वर्ष) शामिल हैं, जो चास के निवासी हैं. बताया जाता है कि चारों एक ही बाइक पर सवार होकर रजरप्पा जा रहे थे. इसी क्रम में घटना घटी. घटना की सूचना पाकर पहुंची 108 एंबुलेंस से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, में भर्ती कराया गया. जहां घायल युवकों का प्राथमिक उपचार किया गया. इस घटना में एक युवक के सिर पर गंभीर चोट लगी है, जबकि अन्य युवकों को मामूली चोट आयी है.

पत्थर लदे दो ट्रैक्टर पकड़ाये, जरीडीह थाना में केस दर्ज

जैनामोड़. जरीडीह थाना क्षेत्र के खुंटरी पंचायत में बुधवार को खान निरीक्षक सीताराम टुडू ने अवैध खनन का पत्थर लदे दो ट्रैक्टरों पकड़ा. इस मामले में जरीडीह थाना में मामला दर्ज कराया गया है. जानकारी के अनुसार खुंटरी पत्थर खदान से दोनों ट्रैक्टर पत्थर लोड कर जैनामोड़ आ रहे थे. इसी दौरान खान निरीक्षक सीताराम टुडू ने उन्हें पकड़ लिया.

रेलवे कॉलोनी में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग

बोकारो. दपूरे मेंस कांग्रेस प्रतिनिधियों ने बुधवार को बोकारो रेलवे कॉलोनी में लगातार हो रही चोरी को लेकर थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह से मुलाकात की. नेतृत्व ब्रांच सेक्रेटरी राजन उपाध्याय कर रहे थे. प्रतिनिधियों ने थाना प्रभारी से चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने व सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की मांग की. थाना प्रभारी ने कॉलोनी में गश्त बढ़ाने की बात कही. मौके पर पीके भौमिक, सरोज कुमार, सुजश भट्टाचार्य, चंचल कुमार, विजय कृष्ण, तपन राव, हरिबांदा आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version