मजबूत लोकतंत्र के लिए जरूरी है प्रेस की स्वतंत्रता : अमीषा अग्रवाल

रोटरी क्लब ऑफ मिडटाउन कपल्स बोकारो ने मनाया विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस

By Prabhat Khabar News Desk | May 4, 2024 11:34 PM

बोकारो. रोटरी क्लब ऑफ मिडटाउन कपल्स बोकारो ने शुक्रवार की देर शाम नया मोड़ स्थित एक होटल में विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस मनाया. रोटरी क्लब की अध्यक्ष अमीषा अग्रवाल ने कहा कि प्रेस को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ माना जाता है. इसकी स्वतंत्रता लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए बहुत जरूरी हैं. प्रवक्ता अनूप अग्रवाल ने कहा कि पत्रकार अपनी जिंदगी को खतरे में डाल कर भी सच्ची व सटीक खबरे पहुंचाते है. समाज को मजबूत सामाजिक मूल्यों की ओर अग्रसित करते हैं.

पत्रकारों को सेंसरशिप, धमकी व हिंसा से बचाने की जरूरत पर बल

पीडीजी महेश केजरीवाल ने पत्रकारों की अद्वितीय सेवा के लिए पूरे प्रेस समुदाय का आभार प्रकट किया. उन्होंने पत्रकारों को सेंसरशिप, धमकी व हिंसा से बचाने की जरूरत पर बल दिया. शिव अग्रवाल ने कहा कि रोटरी क्लब ने प्रेस की स्वतंत्रता को विश्वभर में रक्षा करने का संकल्प लिया है. सचिव मिनी कपूर ने कहा कि रोटरी क्लब ऑफ बोकारो मिडटाउन कपल्स सभी मीडिया कर्मचारियों के अमूल्य योगदान के लिए अपनी गहरी सराहना व्यक्त करता है. सत्य और न्याय के प्रयासों में उनके साथ खड़ा है. क्लब की ओर से बोकारो के पत्रकारों को सम्मानित किया गया.

कार्यक्रम में इन सदस्यों की रही सहभागिता

कार्यक्रम में रोटरी क्लब ऑफ बोकारो मिडटाउन कपल्स अमित जोहर, साक्षी जोहर, राजा जैन, अलका, उमेश जैन, स्वाति, साजन कपूर, अजीत तिवारी, प्रज्ञा, संजीव, उमा, विकास, कविता, मोहित, रंजन गुप्ता, सुशांत शर्मा, शुभ्रा, विजय लोधा, मनीष केजरीवाल, राजश्री आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version