बोकारो पब्लिक स्कूल में मना फ्रेंडशिप डे, कृष्ण-सुदामा के रूप में दिखे प्राइमरी के बच्चे
कृष्ण-सुदामा की मित्रता संसार में सर्वश्रेष्ठ : कैप्टन आरसी यादव, एक अच्छा दोस्त आपका जीवन बदल सकता है : डॉ सुधा शेखर
बोकारो. कह देना मुरली वाले से तेरा यार सुदामा आया है…बोकारो पब्लिक स्कूल-03 में शुक्रवार को फ्रेंडशिप डे मना. प्राइमरी के बच्चे कृष्ण-सुदामा के रूप में दिखे. नन्हे-मुन्ने छात्रों ने कृष्ण-सुदामा की झांकी प्रस्तुत कर मन मोह लिया. स्कूल के निदेशक कैप्टन आरसी यादव ने कहा कि कृष्ण-सुदामा की मित्रता संसार में सर्वश्रेष्ठ है. कृष्ण-सुदामा की मित्रता संसार के लिए एक आदर्श प्रेरणा प्रसंग है. श्रीकृष्ण ने सुदामा को बिन मांगे दो मुट्ठी चावल के बदले दो लोक का सुख प्रदान कर दिया था. मित्रता हो तो कृष्ण-सुदामा जैसी. प्राचार्या डॉ सुधा शेखर ने कहा कि एक अच्छा दोस्त आपका जीवन बदल सकता है. हर दु:ख-सुख में आपके साथ खड़ा रहता है. समर्पण प्रेम बिना सच्ची मित्रता सार्थक सिद्ध नहीं होती है.
कृष्ण-सुदामा की मित्रता पर आधारित नृत्य प्रस्तुत कर मोहा मन
छात्र-छात्राओं ने कृष्ण-सुदामा की मित्रता पर आधारित नृत्य प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में कक्षा एक के लव, आयुष, शिवम, धैर्य, सान्वी, कक्षा दो के शौय, सुशांत, रौनक, ऋषि, अर्नव, रमन, गुलाम, कक्षा तीन केआकर्ष, विशाल, अजय, रब्राहिम, अर्जून, अभिज्ञान, शिवेश आदि शामिल थे. उप प्राचार्य विश्वजीत पाल, अर्चना सिंह, कुमारी नूतन, अमरजीत कौर, रूपा दासगुप्ता, स्वेता, विभा, मीनू कुमारी, शैली, मारिया, आकाश मंडल, भानू प्रताप सहित सभी शिक्षक-शिक्षिका उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है