मुख्यमंत्री से मिलेंगे फुसरो के व्यवसायी
सुरक्षा को लेकर लगायेंगे गुहार
फुसरो.
युवा व्यवसायी संघ फुसरो के अपना बाजार स्थित प्रधान कार्यालय में शुक्रवार की देर शाम को व्यवसायियों की बैठक संघ के संरक्षक देवीदास की अध्यक्षता में हुई. बैठक में फुसरो बाजार के दो व्यवसायियों के यहां हुई दिनदहाड़े फायरिंग की घटना और लोगों को रंगदारी के लिए मिल रही धमकी को लेकर संघ का 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के एक सप्ताह के भीतर राज्य के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन से मुलाकात करने व सुरक्षा की गुहार लगाने का निर्णय लिया गया. साथ ही व्यापारियों से रंगदारी की मांग करने वाले अपराधी प्रिंस खान व सैफ खान की गिरफ्तारी को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री से अनुशंसा करने की मांग की जायेगी. संघ के अध्यक्ष बैभव चौरसिया ने कहा कि पुलिस की कार्रवाई के बाद भी फुसरो बाजार व गांधीनगर के व्यवसायियों को अपराधी धमकी भरा व्हाट्सएप मैसेज व कॉल कर रहे हैं, जिससे व्यापारियों में दहशत का माहौल है. कहा कि फुसरो बाजार में गत दिनों गोलीकांड घटना को अंजाम देने वाले आरोपितों को जिला पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने के बाद अन्य अपराधियों की ओर से विदेशी नंबर से धमकी भरा मैसेज व रिकॉर्डिंग भेजे जा रहे हैं. पुलिस कार्रवाई में तेजी लाते हुए व्यापारियों को सुरक्षा मुहैया कराये. साथ ही फुसरो में फिर से फायरिंग की घटना नहीं घटे, यह सुनिश्चित करें, ताकि यहां के व्यवसायी भय मुक्त होकर अपना दुकानदारी कर सकें. संरक्षक देवीदास दास व मो कलाम खान ने कहा कि पुलिस की कार्रवाई के बाद भी अपराधी बेलगाम हैं. सलीम जावेद व भोला सोनी ने कहा कि पुलिस के साथ-साथ अब व्यापारियों को भी अपनी सुरक्षा के लिए सजग रहने की जरूरत है. मौके पर सचिव बैजू मालाकार, सुरेश बंशल, ओम अग्रवाल, दिलीप गोयल, बालेश्वर पांडेय, राजन साव, मंजूर हुसैन जिया, भोला सोनी, रोहित मत्तिल, जितेंद्र सिंह, संतोष भगत, विनय कुमार आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है