फुसरो गोलीकांड : फुसरो बाजार से तीन-चार लोगों को लिया गया हिरासत में
फुसरो गोलीकांड : फुसरो बाजार से तीन-चार लोगों को लिया गया हिरासत में
फुसरो. 12 जनवरी को फुसरो बाजार के ज्ञान ज्वेलरी में हुई फायरिंग की घटना में शामिल अपराधियों को पकड़ने के लिए एसआइटी, एटीएस और विभिन्न थानों की पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. फुसरो बाजार में कई जगहों पर शुक्रवार की रात को छापेमारी कर पुलिस ने तीन-चार लोगों को हिरासत में लिया है. इनसे पूछताछ कर रही है. धनबाद के वासेपुर से पहले भी दो-तीन लोगों को हिरासत में ले चुकी है. इन लोगों को अलग-अलग थानों में रख कर पूछताछ की जा रही है.
चार जगहों पर करायी गयी बैरिकेडिंग :
विगत दिनों दो आभूषण दुकानों में हुई फायरिंग की घटना के बाद पुलिस ने फुसरो बाजार की सुरक्षा के लिए चार जगहों पर बैरिकेडिंग करायी है. हिंदुस्तान पुल, करगली गेट, फुसरो स्टेशन रोड और फुसरो ओवरब्रिज के समीप नावाडीह रोड में यह बैरिकेडिंग करायी गयी है, ताकि किसी भी प्रकार के घटना होने पर जांच की जा सके. हर बैरिकेड में एक पदाधिकारी व दो जवान तैनात किये गये हैं. पुलिस ने फुसरो बाजार की गश्ती के लिए एक और टाइगर मोबाइल के लिए दो वाहन के साथ जवान तैनात किये है. ज्ञान ज्वेलरी के संचालक ज्ञानेश्वर प्रसाद वर्मा की सुरक्षा के लिए एक जवान तैनात किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है