Loading election data...

सामाजिक संस्था आसरा पहुंचा होपन मांझी और लक्ष्मण मांझी के घर, वंशजों ने गांधीजी को किया याद

गांधी जयंती के मौके पर सामाजिक संगठन आसरा होपन मांझी और लक्ष्मण मांझी के घर पहुंचा. जहां उनके आवास करमाटांड़ में स्वतंत्रता सेनानी होपन मांझी और लक्ष्मण मांझी के वंशजों ने धूमधाम से गांधी जयंती मनायी. परिवार के सदस्यों ने उनकी तस्वीर में माल्यापर्ण कर उन्हें याद किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2022 10:37 AM

Bokaro News: गोमिया के करमाटांड़ में स्वतंत्रता सेनानी होपन मांझी और लक्ष्मण मांझी के वंशजों ने धूमधाम से गांधी जयंती मनायी. इसके लिए सामाजित संगठन आसरा होपन मांझी और लक्ष्मण मांझी के घर पहुंचा. मौके पर स्वतंत्रता सेनानी होपन मांझी के पौत्र बाबू दास मांझी, लक्ष्मण मांझी के पौत्र रामप्रसाद मांझी, परिवार के अन्य सदस्यों तथा गांव वालों ने होपन मांझी के पुराने घर के आंगन में बने तुलसी पिंडा में गांधी जी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया. साथ ही अपने पूर्वजों को भी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके संघर्ष को याद किया. यह वही तुलसी पिंडा है, जहां 1934 में गांधी जी ने ग्रामसभा के बाद गांव से विदा होते वक्त जल अर्पण किया था. मौके पर आसरा के अध्यक्ष उदय शंकर झा, रुद्र नारायण, विद्या शंकर, सुनील यादव, भूपेंद्र, करमचंद मुर्मू, कमल बेसरा, विकास, श्रवण, सुमित, माणिकचंद, सूरजमुनि देवी, पार्वती देवी, मनीषा देवी, मंजू कुमारी, रानी देवी, ममता कुमारी, छोटी सहित कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version