22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भंडारीदह में मनाया गया गणेश महतो का शहादत दिवस

भंडारीदह में मनाया गया गणेश महतो का शहादत दिवस

भंडारीदह. राज्य दिवंगत शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के अनुज गणेश महतो का 15वां शहादत दिवस मंगलवार को भंडारीदह में मनाया गया. मंत्री बेबी देवी, झामुमो के युवा नेता अखिलेश महतो, स्व गणेश महतो की पत्नी बबीता देवी, पुत्र दिवाकर महतो, प्रभाकर महतो आदि ने उनकी आदमकद प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किये. मौके पर मंत्री ने कहा कि स्व गणेश महतो ने काफी कम समय में अपने कार्यों से क्षेत्र के युवाओं में खास पहचान बनायी थी. वह आज लोगों के दिलों में हैं. हमेशा अपने बड़े भाई स्व जगरनाथ महतो के साथ साये की तरह खड़े रहे. दोनों के अधूरे कार्यों को सभी के सहयोग से हरसंभव पूरा किया जा रहा है. कहा कि राज्य की हेमंत सरकार के विकास कार्यों से विपक्ष घबरा गया है. मौके पर झामुमो नेता नेता मदन मोहन अग्रवाल, मुखिया मंजू देवी, प्रदीप महतो, झामुमो बोकारो नगर अध्यक्ष मंटू यादव, जिला सचिव जयनारायण महतो, सीटीपीएस के मुख्य अभियंता मनोज कुमार ठाकुर, एसआरयू भंडारीदह के डीजीएम आलोक सिंह, नंदलाल नायक, नावाडीह प्रमुख पूनम देवी, दौलत महतो, जयलाल महतो , मुखिया विश्वनाथ महतो, पत्रकार राकेश वर्मा, यदू महतो, लोकेश्वर महतो, नकुल महतो, भुनेश्वर महतो, जयलाल महतो, गोविंद महतो, राजकुमार पांडेय, बरकत अली, अजमुल अंसारी, राम प्रसाद महतो, सुभाष चंद्र महतो, विजय कुमार गिरि, अनिल महतो, सुखदेव महतो , हरिनारायण सिंह, भोलू खान, राजकिशोर पुरी, रामेश्वर शर्मा, सोनाराम सोरेन, गणेश महतो, विशेश्वर पांडेय, सिकंदर गिरि, गोविंद रजक, प्रेमचंद मांझी सहित सैकड़ों लोगों ने गणेश महतो की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये. इसके पूर्व उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया. बेरमो फोटो जेपीजी 27-4ए रक्तदान करते अखिलेश महतो 24 लोगों ने किया रक्तदान माैेके पर रेड क्रॉस सोसाइटी बोकारो द्वारा रक्तदान शिविर लगाया गया. इसमें झामुमो नेता अखिलेश महतो, स्व गणेश महतो के पुत्र दिवाकर महतो, प्रभाकर महतो समेत 24 लोगों ने रक्तदान किया. बेरमो फोटो जेपीजी 27-4बी भजन प्रस्तुत करती मानवी सिंह भजन संगीत का आयोजन मौके पर भजन संगीत का आयोजन भी किया गया. गायक कौशल अल्बेला ने चिट्ठी ने कोई संदेश… सहित कई गीत व भजन गाये. बोकारो की गायिका मानवी सिंह ने के तोहरा संग जाई रे भवरवा… समेत कई भजन गाये. गायक वृजमोहन ने भी कई भजन प्रस्तुत किये. इस अवसर पर भंडारा का भी आयोजन किया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें