Ganesh Puja 2022 : बोकारो के सेक्टर-4 मजदूर मैदान में बंगाल के कारीगर अयोध्या के राम मंदिर की तर्ज पर गणेश पूजा के लिए 80 फीट ऊंचा पंडाल बना रहे हैं. श्री हनुमान मंडली अखाड़ा के पंडाल पर कोलकाता से गणपति बप्पा की 16 फीट ऊंचा प्रतिमा का निर्माण कराया जा रहा है. यह जानकारी प्रेस वार्ता में आयोजन समिति के अजय राय व आनंद कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि 31 अगस्त से नौ सितंबर तक 10 दिवसीय गणेश महोत्सव के दौरान भव्य मेला आयोजित होगा.
मजदूर मैदान में गणेश महोत्सव पहली बार हो रहा है. ऐसे में मीना बाजार और विभिन्न तरह के झूले लगाये जा रहे हैं. मेला में गुड़िया सर्कस आर्कषण का केंद्र रहेगा. पंडाल के अंदर-बाहर मेला क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाए जायेंगे. साथ ही मेला प्रांगण में स्थानीय प्रशासन के अलावे वालंटियर भी लगाये जायेंगे. विभिन्न धार्मिक संगठन की मदद व सिटी सेंटर के व्यवसायियों से मदद ली जा रही है.
कानपुर की झांकी और इलाहाबाद के भजन कलाकारों की प्रस्तुति : आयोजन समिति के अजय राय व आनंद कुमार ने कहा कि प्रतिदिन कानपुर की झांकी और इलाहाबाद के भजन कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे. बताया कि आयोजन को अभूतपूर्व करने की दिशा में हमलोग पिछले दो महीने से कड़ी मेहनत कर रहे हैं. आयोजकों की कोशिश महोत्सव को बोकारो का गौरव बनाने की है. मौके पर अजय सिंह, संजय कुमार, बाबा, मनीष, किशन, अमित, राकेश, संजय, विक्की लोहरा, संतोष, बलवंत, अंजन, बंटी, राजू, चंदन, संतोष, प्रेम लोहरा, सिद्धांत, राहुल, अजय, मुकुल, अमन सहित गणपति महोत्सव समिति के सदस्य मौजूद थे.
Posted By : Guru Swarup Mishra