BOKARO NEWS : कॉपर पाइप व उपकरण चुराने वाले गिरोह का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार
BOKARO NEWS : एक माह से चंद्रपुरा की डीवीसी आवासीय काॅलोनी सहित आसपास के आवासों से एसी का कॉपर पाइप तथा मोबाइल टावरों से कीमती कॉपर उपकरण चुराने वाले गिरोह का भंडाफोड़ पुलिस ने किया है.
चंद्रपुरा. एक माह से चंद्रपुरा की डीवीसी आवासीय काॅलोनी सहित आसपास के आवासों से एसी का कॉपर पाइप तथा मोबाइल टावरों से कीमती कॉपर उपकरण चुराने वाले गिरोह का भंडाफोड़ पुलिस ने किया है. चंद्रपुरा थानेदार अमन कुमार ने शनिवार को पत्रकारों को बताया कि 14 अक्टूबर को डी टाइप कॉलोनी के आधा दर्जन आवासों का एसी कॉपर पाइप चोरी हुआ था. गुप्त सूचना के आधार पर न्यू पिपराडीह बस्ती निवासी सलमान कुमार उर्फ कालिया तथा रामगढ़ जिले के लेपरोसिक काॅलोनी निवासी कटिल भुइयां (फिलहाल चंद्रपुरा के प्रेमनगर पहाड़ी में रह रहा था) को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में दोनों ने चोरी की घटनाओं में संलिप्तता स्वीकार की. यह भी बताया कि गिरोह में प्रेमनगर पहाड़ी का रोहित रविदास, राहुल रविदास उर्फ टुंडा, विजय कुमार, राहुल भुइयां, छोटू हाड़ी उर्फ बेहरा शामिल हैं. रोहित के कहने पर वह लोग चोरी के लिए जाते थे. इसके एवज में उन्हें 500 रुपये मिलते थे. दोनों के पास से चुराया गया पाइप व हेक्सा ब्लेड बरामद किया गया. पुलिस ने शनिवार को दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. गिरोह में शामिल अन्य लोगों को पकड़ने के लिए प्रयास किया जा रहा है. गिरोह का भंडाफोड़ करने वाले दल में थाना प्रभारी के अलावा पुअनि कुंदन कुमार पासवान, सअनि माधो टुडू, कुलदीप महतो, महावीर उरांव आदि शामिल थे.
पान दुकान से गांजा बरामद, दुकानदार गिरफ्तार
भंडारीदह रेलवे क्रॉसिंग के पास एक पान दुकान से सहायक अभियंता सह उड़नदस्ता दंडाधिकारी के नेतृत्व में गठित छापेमारी दल ने शुक्रवार को 130 ग्राम गांजा जब्त किया. दुकानदार राजू बरनवाल को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. वह चार महीने से गांजा की खरीद–बिक्री कर रहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है