BOKARO NEWS : फुसरो में मनायी गयी गणिनाथ गोविंद जी की जयंती

करगली बाजार स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण में अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य परिवार की ओर से बाबा गणिनाथ गोविंद जी की जयंती धूमधाम से मनायी गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 14, 2024 11:43 PM
an image

फुसरो. करगली बाजार स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण में अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य परिवार की ओर से बाबा गणिनाथ गोविंद जी की जयंती धूमधाम से मनायी गयी. पंडित श्रीकांत पांडेय ने यजमान सरजू साव व उनकी पत्नी जयश्री देवी तथा सत्येंद्र कुमार व उनकी पत्नी आशा देवी से पूजा करायी. जुगनू ग्रुप के गायक शंकर सवेरा, गायिका सोनाली व राजलक्ष्मी ने कई भक्ति गीत व भजन प्रस्तुत किये. जय हो बजंरग बली…, जय हो बाबा गणिनाय…, ईश्वर सत्य है…, राम आयेंगे तो अंगना सजाऊंगा…, गणपति बप्पा मोरिया…, लाले लाल चुनरिया मईया के…आदि गीतों पर लोग झूम उठे. बीच में झांकियां भी प्रस्तुत की गयी. इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले समाज के बच्चों को सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से समाज की एकता बढ़ती है और आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है. प्रधानमंत्री द्वारा सम्मानित की गयीं शिक्षिका आशा रानी ने कहा कि कर्मों पर ही अपना अधिकार है, फल पर नहीं. निस्वार्थ होकर कर्म करना चाहिए. बच्चों और समाज के हित में कार्य करते जाएं, सफलता जरूर मिलेगी. संयोजक कृष्ण कुमार व राजन साव ने कहा कि वैश्य समाज के उत्थान और समुचित विकास के लिए बाबा गणिनाथ के आदर्शों को आत्मसात करने की जरूरत है. कार्यक्रम में फुसरो, दुगदा, पेटरवार, गोमिया, बोकारो व अन्य क्षेत्रों के लोग शामिल हुए. कार्यक्रम का संचालन संयोजक रघुवीर प्रसाद ने किया. आयोजन में अध्यक्ष रंजीत प्रसाद, सचिव सूरज गुप्ता, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश गुत्ता, संरक्षक विनोद साव, राजन साव, कृष्ण कुमार, रघुवीर प्रसाद, संजय गुप्ता, अजय साव, रंजीत साव आदि का योगदान रहा. मौके पर युरोश तिवारी, उत्तम सिंह, प्रमोद सिंह, राजेंद्र प्रसाद ,करू साव, जितेंद्र, पूजा गुप्ता, देवनारायण, मनोज साव, दिलीप साव, ललन गुप्ता, कांता बाबू, कृष्ण गुप्ता, ललन, संतोष गुप्ता, ओमकार, संजय, अशोक, मंजू देवी, रंजीत साव, गुड्डू साव, उत्तम गुत्ता, प्रियंका गुप्ता, शोभा देवी, मंजू देवी, ज्योति देवी, रेखा देवी, जयंती देवी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version