Bokaro News : गरगा नदी तट पर जलाये गये एक लाख दीये
Bokaro News : कार्तिक पूर्णिमा पर शुक्रवार को राणा प्रताप नगर स्थित सूर्य मंदिर छठ घाट परिसर में देव दीपावली मनायी गयी.
Bokaro News : कार्तिक पूर्णिमा पर शुक्रवार को राणा प्रताप नगर स्थित सूर्य मंदिर छठ घाट परिसर में ज्योतिषाचार्य स्वामी रामकृष्णा जी महाराज अगुवाई में एक लाख दीये जलाकर देव दीपावली मनायी गयी. श्रद्धालु पूजा- अर्चना कर गंगा आरती में शामिल हुए. मंदिर परिसर में 24 घंटे का अखंड हरि कीर्तन शुरू किया गया. कार्यक्रम में उपस्थित अयोध्या के महंत ओम प्रकाश शरण जी महाराज ने कहा कि देव दिवाली के दिन दीप जलाने से घर में सुख-समृद्धि आती है. इस अवसर पर हर परिवार को अपने-अपने घर में दीये जलाने चाहिए. मौके पर राकेश पांडेय, गोपाल तिवारी, संजय सिंह, अभय सिंह, गोलू उपाध्याय, शिबू, गुड्डू, अमन, संतोष, अरविंद समेत दर्जनों लोग शामिल थे. इधर, स्वास्थ्य एवं पर्यावरण संरक्षण संस्थान की ओर से भी गरगा नदी तट पर पर दीप जलाकर देव दीपोत्सव मनाया गया. मौके पर वक्ताओं ने बताया कि यह नदी पूरी तरह प्रदूषित हो गयी है. इसको प्रदूषण मुक्त करने के लिए कोई भी प्रयास नहीं किया जा रहा है. मौके पर सुरेंद्र पांडेय, शशि भूषण ओझा ””मुकुल””, रघुवर प्रसाद, बबलू पांडेय, ललन कुमार निषाद, मृणाल चौबे, ललित प्रसाद, अजीत भगत, सुनील सिंह, अभय कुमार गोलू, गौरी शंकर सिंह, मनीष झा, ललित कुमार, सुनील झा, सतीश सिंह, राहुल कुमार, महेश ओझा, संजय तिवारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है