बोकारो के महुआटांड़ में गैस सिलिंडर विस्फोट, मां सहित दो बेटियां झुलसी, रिम्स रेफर
Jharkhand News (महुआटांड़, बोकारो) : झारखंड के बोकारो जिला अंतर्गत गाेमिया प्रखंड के महुआटांड़ में गैस सिलिंडर विस्फोट कर गया. इस क्रम में गांगपुर निवासी अनिता देवी(40 वर्ष) और उनकी दो बेटियां क्रमशः दीपिका (8 वर्ष) व राधिका (7 वर्ष) बुरी तरह जल गयी है. गंभीर रूप से जली अनिता देवी और राधिका और आंशिक रूप से जली दीपिका तीनों को बेहतर इलाज के लिए रांची के रिम्स में भर्ती कराया गया है.
Jharkhand News (महुआटांड़, बोकारो) : झारखंड के बोकारो जिला अंतर्गत गाेमिया प्रखंड के महुआटांड़ में गैस सिलिंडर विस्फोट कर गया. इस क्रम में गांगपुर निवासी अनिता देवी(40 वर्ष) और उनकी दो बेटियां क्रमशः दीपिका (8 वर्ष) व राधिका (7 वर्ष) बुरी तरह जल गयी है. गंभीर रूप से जली अनिता देवी और राधिका और आंशिक रूप से जली दीपिका तीनों को बेहतर इलाज के लिए रांची के रिम्स में भर्ती कराया गया है.
घटना के संबंध में बताया गया कि गैस सिलिंडर विस्फोट होने से घायल हुई अनिता देवी 90 फीसदी और पुत्री राधिका 65 फीसदी तक जल गयी हैं जबकि दीपिका कुमारी कम जली है. आनन-फानन में इन सभी को रिम्स में भर्ती कराया गया है. अनिता और राधिका की हालत नाजुक बनी हुई है.
जानकारी के अनुसार, गृहणी अनिता देवी की 6 पुत्रियों में से 4 घर पर थी. 2 बाहर खेल रही थी जबकि बाकी की 2 पुत्री राधिका व दीपिका अपनी मां को बचाने में गंभीर रूप से झुलस गयीं. बताया गया कि गैस सिलिंडर विस्फोट से पहले गैस लीक कर रहा था.
Posted By : Samir Ranjan.