24.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BSL Plant Gas Leak: बोकारो स्टील प्लांट में ‘गैस लीक’ से भगदड़, अफरा-तफरी के बीच 21 लोग अस्पताल में भर्ती, देखें VIDEO

बोकारो जिले में स्थित बोकारो स्टील प्लांट में 6 अप्रैल को गैस लीक के बाद अफरा-तफरी का माहौल था. लोग इधर-उधर भाग रहे थे. 21 कर्मचारी अस्पताल में भर्ती हैं.

Bokaro Steel Plant Gas Leak|बोकारो, सुनील तिवारी : बोकारो के स्टील प्लांट में शनिवार (6 अप्रैल) को गैस लीक से अफरा-तफरी मच गई. कर्मचारी और अधिकारी को जैसे ही गैस लीक की सूचना मिली, सभी प्लांट से भागकर बाहर पहुंचे. कुछ देर तक प्लांट परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. 21 कर्मचारियों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

मिक्स्ड गैस पाइपलाइन में सुबह से हो रहा था मेंटेनेंस का काम

हालांकि, थोड़ी देर बाद हालात सामान्य हो गए. बताया गया कि बोकारो स्टील प्लांट के मिक्स्ड गैस पाइपलाइन, जिससे हॉट स्ट्रिप मिल के री-हीटिंग फर्नेस में गैस सप्लाई की जाती है, उसमें शनिवार सुबह पहले से ही तय प्रोग्राम के अनुसार मेंटेनेंस का काम चल रहा था. पाइपलाइन बंद था और इसमें कोई गैस नहीं थी.

Bokaro Steel Plant Gas Leak Chaos Stampede 1
Bsl plant gas leak: बोकारो स्टील प्लांट में ‘गैस लीक’ से भगदड़, अफरा-तफरी के बीच 21 लोग अस्पताल में भर्ती, देखें video 2

इस वजह से बोकारो स्टील प्लांट के हॉट स्ट्रिप मिल तक फैला धुआं

मेंटेनेंस के तहत एक कंपेंसेटर भी चेंज किया जाना था, जिसके लिए पाइपलाइन में कटिंग व वेल्डिंग का काम हो रहा था. वेल्डिंग से निकलने वाली चिंगारी से पाइपलाइन के अंदर जमा नेप्था, सल्फर व अन्य ज्वलनशील सामग्री में आग लग गई और उससे धुआं निकलने लगा. पाइपलाइन के माध्यम से यह धुआं हॉट स्ट्रिप मिल तक फैल गया. इसकी वजह से अफरा-तफरी मच गई. दर्जनों ठेका मजदूर व कर्मी प्लांट के मेन गेट, सीजेड गेट सहित अन्य गेटों से बाहर निकल गए.

Also Read : BSL के ऑक्सीजन प्लांट में काम के दौरान दुर्घटना में ठेका मजदूर की मौत, यूनियन ने की नौकरी की मांग

प्रबंधन ने कहा : पाइपलाइन से नहीं हुई है किसी प्रकार की लीकेज

उधर, बीएसएल प्रबंधन ने कहा है कि पाइपलाइन से किसी प्रकार के गैस की लीकेज नहीं हुई है. घबराने की कोई बात नहीं है. आग बुझा दी गई है. वरीय अधिकारी साइट पर स्वयं मौजूद हैं. कोई कर्मचारी हताहत नहीं हुआ है.

Also Read : बोकारो के वेदांता इलेक्ट्रोस्टील प्लांट में ट्रांसफार्मर ब्लास्ट, 4 मजदूर घायल

बोकारो जनरल हॉस्पिटल ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन

उधर, बोकारो जनरल अस्पताल की ओर से जारी एक मेडिकल बुलेटिन में कहा गया है कि शनिवार को बोकारो इस्पात संयंत्र में धुआं के संपर्क में आने वाले कुल 21 कर्मचारियों, जिनमें कुछ संविदाकर्मी भी शामिल हैं, को एहतियात के तौर पर ऑब्जर्वेशन (निगरानी) के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी स्थिति सामान्य और स्थर है. डॉक्टर लगातार इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें