BOKARO NEWS : प्रबंधन से वार्ता के बाद गेट जाम आंदोलन वापस

BOKARO NEWS : डीवीसी ठीकेदार मजदूर संघ के बैनर तले सोमवार से चंद्रपुरा थर्मल प्लांट में किया जाने वाला अनिश्चितकालीन गेट जाम आंदोलन रविवार को प्रबंधन से वार्ता के बाद वापस ले लिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 30, 2024 12:13 AM
an image

चंद्रपुरा. डीवीसी ठीकेदार मजदूर संघ के बैनर तले सोमवार से चंद्रपुरा थर्मल प्लांट में किया जाने वाला अनिश्चितकालीन गेट जाम आंदोलन रविवार को प्रबंधन से वार्ता के बाद वापस ले लिया गया. भंडारीदह स्थित मंत्री बेबी देवी के आवास में हुई वार्ता में संघ के अध्यक्ष अखिलेश महतो, सचिव राजेंद्र ठाकुर, उपाध्यक्ष मो आजाद हुसैन, साबिर हुसैन और प्रबंधन की ओर से सीटीपीएस के मुख्य महाप्रबंधक मनोज कुमार ठाकुर, वरीय महाप्रबंधक डाॅ डीसी पांडेय, पीके मिश्रा, एचआर विभाग के परवींद कुमार, रवींद्र कुमार थे. तय हुआ कि मुख्यालय स्तर की मांगों पर संघ की वार्ता बहुत जल्द चेयरमैन से करायी जायेगी. स्थानीय मांगों को प्रबंधन ने पूरा करने का आश्वासन दिया. स्थायी गेट पास देने, मृत कर्मियों के आश्रितों को एएमसी में रखने, दो सप्लाई मजदूरों को प्रोन्नति देने पर सहमति जतायी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version