17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो के करमाटांड के स्वतंत्रता सेनानी होपन मांझी-लक्ष्मण मांझी के आवास से निकलेगी गौरव यात्रा

बोकारो जिले के गोमिया प्रखण्ड के खबरा पंचायत के करमाटांड‌ गांव से जिला कांग्रेस गौरव यात्रा निकालेगी. यह गांव स्वतंत्रता सेनानी स्व होपन मांझी और स्व लक्षमण मांझी का है. जिला कांग्रेस इन्हीं के आवास से गौरव यात्रा निकालने का निर्णय ली है.

Bokaro News: जिले के गोमिया प्रखण्ड के खबरा पंचायत के करमाटांड‌ गांव से जिला कांग्रेस गौरव यात्रा निकालेगी. यह गांव स्वतंत्रता सेनानी स्व होपन मांझी और स्व लक्षमण मांझी का है. जिला कांग्रेस इन्हीं के आवास से गौरव यात्रा निकालने का निर्णय ली है. इसे लेकर बोकारो जिला कांग्रेस पार्टी के गौरव यात्रा के पर्यवेक्षक अशोक चौधरी गांव पहुंचे. उन्होंने करमाटांड में दोनों स्वतंत्रता सेनानी को नमन करते हुए कहा- धन्य है गोमिया का करमाटांड गांव जहां ऐसे स्वतंत्रता सेनानी हैं, जिन्होंने देश को आजाद कराने में भूमिका निभाई. उन्होंने कहा कि हम सभी आजादी के 75 वां महोत्सव मनाने जा रहे हैं. कांग्रेस पार्टी आजादी के 75 वें वर्ष को गौरव यात्रा के रूप मे मना रही है. जिसमें प्रदेश के हर जिले में कार्यक्रम आयोजित किया जाना है.

आदिवासी दिवस के दिन शुरू होगी यात्रा

उन्होंने कहा नौ अगस्त को भारत‌ छोड़ो आंदोलन शुरू हुआ था. इसी दिन विश्व आदिवासी दिवस भी है. इसी दिन ऐतिहासिक यात्रा उस जगह से शुरू किया जाना है जो ऐतिहासिक हो तथा उस स्थल का ऐतिहासिक महत्व हो. उन्होंने कहा 9 अगस्त से 14 अगस्त तक 75 किलोमीटर पद यात्रा किया जाना है. यात्रा में राष्ट्रीय स्मारक, स्वतंत्रा सेनानी प्रतिमा स्थल पर माल्यार्पण करने आदि कार्यक्रम किया जाना है. पद यात्रा के दौरान पार्टी के झंडा के साथ शामिल होना है. बोकारो जिला में गोमिया के करमाटांड गांव अवस्थित स्वतंत्रता सेनानी के आवास से‌ 9‌ अगस्त को गौरव यात्रा की शुरूआत होगी. वहां से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सभी कार्य‌कर्ता और प्रतिनिधि कूच‌ करेंगे. उन्होंने कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिये पार्टी के लोगों से आह्वान किया.

बोकारो में 14 अगस्त को गौरव यात्रा का होगा समापन

बोकारो जिला कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष मजूंर अंसारी ने कहा हम सभी का प्रयास‌ होगा झारखंड में बोकारो जिला में गौरव यात्रा सबसे अव्वल हो. उन्होंने जिले के सभी प्रखंड अध्यक्षों को गौरव यात्रा को ऐतिहासिक बनाने के लिये जुड़ जाने की बात‌ कही. उन्होंने कहा आगामी 14 अगस्त को सिदो-कान्हू चौक चास अवस्थित स्वतंत्रता सेनानियों और महापुरुषों की प्रतिमा में माल्यार्पण कर कार्यक्रम को समाप्त किया जाएगा. इस दौरान उपस्थित सभी लोगों के साथ गौरव यात्रा का रूट चाट‌ बनाया गया. मौके पर स्वतंत्रता सेनानी लक्ष्मण मांझी की पुत्र वधू मीना देवी, प्रदेश सचिव जवाहर महथा, प्रदेश सदस्य‌ मनोहर कुमार, बेरमो प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्य़क्ष प्रमोद कुमार सिंह, वरीय नेता अंजनी त्रिपाठी, अजय‌ सिंह,बेद ब्यास चौबे, संतोष राम सहित कई लोग उपस्थित थे.

रिपोर्ट : नागेश्वर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें