BOKARO NEWS: शहादत दिवस पर याद किये गये गौरी शंकर सिंह

BOKARO NEWS: पिंड्राजोरा के महुदा गांव में मना शहादत दिवस

By Prabhat Khabar News Desk | December 2, 2024 12:42 AM
an image

BOKARO NEWS: पिंड्राजोरा. छत्तीसगढ़ सुकमा जिले में नक्सली हमले में शहीद सीआरपीएफ के जवान गौरी शंकर सिंह का 10वां शहादत दिवस उनके पैतृक गांव महुदा में रविवार को मनाया गया. मुख्य अतिथि धनबाद सांसद ढुलू महतो, 26 बटालियन सीआरपीएफ के उप कमांडेंट प्रतिभा यादव, इंस्पेक्टर निरंजन कुमार सिंह, शहीद की मां सावित्री देवी, बड़े भाई राजेश कुमार सिंह, छोटे भाई गिरधारी सिंह, राजपूत समाज के अध्यक्ष सहित ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधियों ने शहीद गौरी शंकर सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी.

देश के लिए शहीद होना सौभाग्य की बात : सांसद

मौके पर सांसद ढुलू महतो ने कहा कि जो देश के लिए शहीद होता है, उससे बड़ी सौभाग्य की बात मानव जीवन में कुछ भी नहीं है. सांसद श्री महतो ने कहा कि उनकी प्रतिमा एनएच 32 किनारे लगनी चाहिए. शहीद गौरी शंकर के नाम से संस्था बनाकर विद्यालय खोलने का काम करें. वह हर संभव मदद के लिए तैयार हैं. वहीं विशिष्ट अतिथि 26 बटालियन सीआरपीएफ उप कमांडेंट प्रतिभा यादव ने कहा कि हम सभी के लिए गर्व की बात है कि इस गांव से एक ऐसा सपूत ने जन्म लिया, जिसने गांव के नाम सहित क्षेत्र का नाम पूरे दुनिया के नक्शे में अंकित कर दिया है.

ये थे मौजूद :

कार्यक्रम में समाजसेवी अजीत सिंह चौधरी, पूर्व कुर्रा पंचानन महतो बाटुल प्रमाणिक, रामपत बाउरी, भाजपा नेता त्रिलोचन झा ,अमरजीत कुमार, अरविंद कुमार दुबे, आंदोलनकारी नेता विकास बाउरी, विभीषण सिंह चौधरी, कन्हाई सिंह, विक्रम सिंह, अर्जुन सिंह चौधरी, शिवराम शेखर, पिंटू झा, उपेंद्र पांडे, राजपूत समाज के अध्यक्ष जन्मजय सिंह, कामेश्वर नारायण सिंह, शंकर दयाल देव, राधेश्याम सिंह, विधान चंद्र राय, पंकज राय, राधानाथ सिंह आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version