25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संथाल विद्रोह ने आजादी के संघर्ष को दिया नया आयाम : उमाकांत रजक

आजसू पार्टी ने चंदनकियारी कार्यालय में मनाया हूल दिवस

प्रतिनिधि, चंदनकियारी.

आजसू पार्टी ने रविवार को चंदनकियारी कार्यालय में रविवार को 30 जून 1855 को संथाल में अंग्रेजों द्वारा दमन किये शहीदों को याद किया. उनके नायक सिदो-कान्हू, चांद-भैरव के चित्र पर पुष्प अर्पित किया. मौके पर पूर्व मंत्री उमाकांत रजक ने कहा कि सिदो-कान्हू, चांद-भैरव के नेतृत्व में 30 जून 1855 को हुए जनसंघर्ष ने देश की आजादी के लिए हो रहे आंदोलन को एक नया आयाम दिया था, उनसे प्रेरणा लेकर लोगों में शहीदी का जुनून पैदा हुआ था. ऐसी भावना से लोगों के ओतप्रोत होते देख अंग्रेजों का हौसला टूटने लगा था. उन्होंने कहा कि झारखंडी मिट्टी से भ्रष्टाचार को खदेड़ने के लिए एक और हूल की जरूरत है. इसके लिए आजसू पार्टी झारखंडी माटी से भ्रष्टाचार को खदेड़ों कार्यक्रम चलायेगी. कार्यकर्ता बलिदान के लिए तैयार रहें. मौके पर मिथिलेश महतो, बाटुल राय,तपन रजवार, हानिफ अंसारी,जादू रवानी, महाराज महतो, राजीव रंजन झा, शशधर मांझी, गणेश महतो, मनोज शर्मा, तापु शेखर, सुदाम सिंह, काजल महतो मिथुन महतो. करण दत्त के अलाव अन्य लोग उपस्थित थे.

चास में आजसू पार्टी ने मनाया हूल दिवस :

चास

. संथाल की पुण्यभूमि से हूल का शंखनाद अन्याय और दासता से मुक्ति की विजयगाथा का पवित्र स्मरण आज भी हम सबों का मार्गदर्शन करता है. ये बातें आजसू पार्टी के बोकारो जिलाध्यक्ष सचिन महतो ने चास के आइटीआइ मोड़ स्थित वीर शहीद सिदोृ-कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कही. श्रद्धांजलि सभा के दौरान आजसू कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर सिदो-कान्हू के बलिदान को याद किया. मौके पर केंद्रीय सचिव दुर्गा चरण महतो, संजय चक्रवर्ती, जिला उपाध्यक्ष अनिल झा, संतोष कुमार महतो, जिला सचिव विकास महथा, बंकू बिहारी सिंह, अल्पसंख्यक मोर्चा उपाध्यक्ष अहमद सौदागर, चास नगर अध्यक्ष अभय शर्मा, चास नगर महासचिव वीरेंद्र हरि, मोहित सिंह, पप्पू सिंह, अंकित पांडे, अजय गोस्वामी, देवीलाल महतो, तापेश महतो, राजेश बनर्जी, रमेश सिंह,सुजीत तिवारी, युधिष्ठिर महतो, अमीन महतो, मुन्ना ओझा, विजय चटर्जी, हर्ष तिवारी, अखिलेश पांडे, नवीन सिंह, तारा स्वर्णकार, मोनू राय, मंतोष राय आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें