20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News : पिकनिक के लिए पसंदीदा स्थल है गवाई बराज

Bokaro News : प्राकृतिक छटा सैलानियों को करती है आकर्षित, आसपास मौजूद हैं ब्रिटिश काल के अनेक स्मारक

Bokaro News : ब्रह्मदेव दुबे, पिंड्राजोरा. पुरुलिया मुख्य पथ में चास प्रखंड मुख्यालय से 20 किलोमीटर की दूरी पर पिंड्राजोरा में स्थित गवाई बराज बोकारो के प्रमुख पिकनिक स्थलों में से एक है. गवाई बराज की प्राकृतिक छटा सैलानियों को आकर्षित करती है. इस स्थल की एक और विशेषता यह है कि इसके अलग-बगल में ब्रिटिश काल के अनेक स्मारक मौजूद हैं.

पिंड्राजोरा थाना से करीब आधा किलोमीटर की दूरी पर स्थित गवाई पुल से थोड़ा दायीं ओर का रास्ता सीधे बराज तक ले जाता है. यहां की खूबसूरत वादियां सैलानियों को खूब लुभाती हैं. बोकारो, चास, पश्चिम बंगाल सहित दूर-दूर से भी काफी लोग यहां पिकनिक मनाने आते हैं. करीब चार दशक पहले बराज निर्माण के साथ ही यहां पिकनिक मनाने की शुरुआत हो गयी थी. चास-बोकारो सहित आसपास के जिलों के विभिन्न स्कूलों के प्रबंधक अपने छात्र-छात्राओं को भी पिकनिक मनाने यहां लाते हैं. दिसंबर और जनवरी के अलावा साल के अन्य दिनों में भी लोग सैर-सपाटे के लिए यहां आते हैं. गवाई नदी के तट पर कई खोरठा फिल्म की शूटिंग भी की जाती है. वर्तमान में बराज निर्माण के बाद गवाई बराज की खूबसूरती और बढ़ गयी है. निर्माण शेड सहित आम के बगीचे बराज की खूबसूरती को चार चांद लगा रहा है.

जर्जर सड़क के निर्माण को लेकर जनप्रतिनिधि एवं प्रशासन ध्यान नहीं :

क्षेत्र के लोग तथा गवाई बराज आने वाले लोगों का कहना है कि एनएच 32 से गवाई बराज तक जान वाली सड़क काफी जर्जर हो गयी है. सड़क निर्माण को लेकर जनप्रतिनिधि एवं जिला प्रशासन को ध्यान देनी चाहिए. इस सड़क से चारपहिया तथा दोपहिया वाहन से आने वाले लोगों का काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. यह सड़क पूरी तरह से सड़क जर्जर हो चुकी है . लोगों का कहना है कि अगर सरकार ध्यान दे तो गवाई बराज एक अच्छा पर्यटन स्थल बन सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें