बोकारो थर्मल में गायत्री महायज्ञ शुरू

बोकारो थर्मल में गायत्री महायज्ञ शुरू

By Prabhat Khabar News Desk | April 6, 2024 12:33 AM

बोकारो थर्मल. बोकारो थर्मल गोविंदपुर सी पंचायत सचिवालय परिसर में शुक्रवार से दो दिवसीय पंच कुंडीय राष्ट्र जागरण गायत्री महायज्ञ शुरू हुआ. पंचायत के मुखिया विकास सिंह ने पंचायत सचिवालय परिसर में सैकड़ों महिलाओं व युवतियों के सिर पर कलश रखकर विदा किया. इसके बाद कलश यात्रा हॉस्पिटल मोड़, रेलवे गेट, रेलवे स्टेशन, पटेल पार्क, महावीर मंदिर, झारखंड चौक का भ्रमण किया. महिलाओं व युवतियों ने महावीर मंदिर में अपने कलश में जल भरा और पंचायत परिसर पहुंचीं. रात्रि में दीप यज्ञ में भी काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया. महायज्ञ के दूसरे दिन शनिवार को हवन एवं जरूरतमंदों के लिए नि:शुल्क मुंडन, नाम संस्कार, अन्न प्रासन्न, विवाह दिवस एवं जनेऊ संस्कार का आयोजन किया जायेगा. कलश यात्रा में गायत्री परिवार के आरएस पांडेय, धीरज भार्मा, काशीनाथ राम, पुष्पा वर्णवाल, सुधा शर्मा, केशव महतो, अर्जुन महतो, पंचदेव प्रसाद यादव, सीताराम चौहान, जयप्रकाश विश्वकर्मा, मधु देवी, अनिल कुमार वैद्य, विष्णु राम सहित काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version