10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सामान्य प्रेक्षक ने मतदान केंद्र का किया निरीक्षण

निरीक्षण के क्रम में बिजली, पानी, शौचालय, रैंप आदि की उत्तम व्यवस्था पायी गयी.

पेटरवार. आसन्न लोकसभा चुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त गिरिडीह क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक अरुण महेश बाबू व बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी अशोक कुमार ने गुरुवार को पेटरवार प्रखंड के मतदान केंद्र का निरीक्षण किया. इन्होंने प्रखंड मुख्यालय के निकट स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय प्रखंड कॉलोनी के मतदान केंद्र संख्या 240 का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में बिजली, पानी, शौचालय, रैंप आदि की उत्तम व्यवस्था पायी गयी. साफ-सफाई पाया गया. इन्होंने गोमिया के निर्वाचन क्षेत्र संख्या 34 के सहायक निर्वाचक निबंधक पदाधिकारी सह सीओ अशोक राम एवं निर्वाचन क्षेत्र संख्या 35 के सहायक निर्वाचक निबंधक पदाधिकारी सह बीडीओ संतोष कुमार महतो को कई आवश्यक निर्देश दिए. मौके पर पेटरवार थाना प्रभारी कृष्ण कुमार कुशवाहा, बी एल ओ रजिया फरहद, संजय कुमार, कुमार कौशलेश आदि उपस्थित थे.

माइक्रो ऑब्जर्वरों का रेंडमाइजेशन किया गया

बोकारो.

एनआइसी कक्ष में गुरुवार को माइक्रो ऑब्जर्वरों का प्रथम रेंडमाइजेशन सामान्य प्रेक्षक अरुण महेश बाबू व जिला निर्वाचन पदाधिकारी विजया जाधव की मौजूदगी में हुआ. गोमिया, बेरमो, बोकारो व चंदनकियारी में नियुक्त किए जाने वाले माइक्रो ऑब्जर्वरों का रेंडमाइजेशन अधिकृत सॉफ्टवेयर के माध्यम से किया गया. जिला के चारों विधानसभा क्षेत्र में 267 माइक्रो ऑब्जर्वरों को नियुक्त किया गया है, जिनका विधानसभा वार रेंडमाइजेशन किया गया. मौके पर डीडीसी संदीप कुमार, डीएसओ शालिनी खालखो, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी धनंजय कुमार व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें