फुसरो. भाजयुमो की गिरिडीह लोकसभा स्तरीय बैठक रविवार को करगली गेट स्थित आजसू पार्टी के कार्यालय में हुई. लोकसभा चुनाव में गठबंधन प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी को जीत दिलाने को लेकर रणनीति बनायी गयी. साथ ही छह मई को नामांकन कार्यक्रम पर चर्चा हुई. श्री चौधरी ने कहा कि किसी भी चुनाव में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण होती है. युवा वर्ग जिस ओर करवट लेता है, नतीजा उधर जाता है. हमारे साथ युवा वर्ग का पूरा समर्थन है. युवा घर-घर जाकर और चुनाव चौपाल लगाकर केंद्र सरकार के विकास कार्यों की जानकारी जनता को दें. कहा कि झारखंड की वर्तमान सरकार लूट में लगी है. जेएसएससी परीक्षा का पेपर लीक कराकर युवाओं को ठगा गया. निर्दलीय प्रत्याशी जयराम महतो को लेकर भाजपा कार्यकर्ता द्वारा चुनाव आयोग को लिखकर कार्रवाई कराने के मामले में कहा कि जैसी करनी, वैसी भरनी. इसमें भाजपा को कोई लेना-देना नहीं है. भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष शशांक राज ने कहा कि देश के युवा नरेंद्र मोदी को पुनः सत्ता में लाना चाहते हैं. युवाओं को अपनी ऊर्जा दिखाने का समय आ गया है. कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को केंद्र सरकार की उपलब्धियाें व झारखंड सरकार भ्रष्टाचार से अवगत कराएं और चंद्रप्रकाश चौधरी के समर्थन में वोट मांगना है. बेरमो के पूर्व विधायक योगेश्वर महतो बाटुल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं के भरोसे ही विकसित भारत का सपना देखा है. इसे साकार करने के लिए गिरिडीह से सीपी चौधरी को रिकॉर्ड मतों से जीत दिलाना है. श्री चौधरी ने बेरमो में घर-घर पानी पहुंचाया है. बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष शशांक राज, संचालन जिला अध्यक्ष विनोद महतो व धन्यवाद ज्ञापन दिलीप चौधरी ने किया. मौके पर लोकसभा प्रभारी सुनील सिंह, भरत यादव, मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, आजसू के संतोष महतो, अर्चना सिंह, दिनेश यादव, प्रकाश सिंह, आजाद शत्रु, ब्रज दुबे, संजीव कुमार, सुमित सिंह, सन्नी सिंह, गोपी महतो, रमेश स्वर्णकार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है