बेरमो (बोकारो): पांच सितंबर को डुमरी में होने वाले उपचुनाव को लेकर चुनाव प्रचार के अंतिम दिन रविवार की देर शाम को गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी के बेरमो स्थित मकोली आवासीय कार्यालय में जांच के लिए बेरमो पुलिस पहुंची, लेकिन पुलिस यहां से किसी प्रकार की कोई भी चीज बरामद नहीं कर सकी. इसके बाद पुलिस वापस लौट गयी. सांसद प्रतिनिधि दीपक महतो ने कहा कि पुलिस सिर्फ एनडीए के लोगों को परेशान कर रही है. I.N.D.I.A गठबंधन के नेताओं के यहां भी जांच होनी चाहिए. इधर, गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि एनडीए के लोगों को डराया-धमकाया जा रहा है. एक तरफा कार्रवाई हो रही है. यह उपचुनाव निष्पक्ष होना होना चाहिए. हमलोगों ने इसके लिए चुनाव आयोग को लिखा है.
20 की संख्या में पहुंची थी पुलिस
सांसद प्रतिनिधि दीपक महतो ने बताया कि 20 की संख्या में पुलिस गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी के बेरमो आवास पर जांच करने पहुंची थी. किसी तरह की कोई चीज उनके हाथ नहीं लगी. सभी लोगों से आईडी कार्ड मांगा गया. सभी ने आईडी कार्ड दिखाया.
संदेह के आधार पर की गयी छापेमारी
छापेमारी को लेकर बेरमो इंस्पेक्टर नवल किशोर सिंह व बेरमो थाना प्रभारी अशोक कुमार ने कहा कि डुमरी उपचुनाव को लेकर संदेह के आधार पर सभी जगह जांच पड़ताल की जा रही है. इसी क्रम में सांसद आवास की भी जांच की गयी, लेकिन कुछ बरामद नहीं हुआ. ये रूटीन जांच थी.
एनडीए के लोगों को डराया-धमकाया जा रहा है
गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि एनडीए के लोगों को डराया- धमकाया जा रहा है. एक तरफा कार्रवाई हो रही है. यह उपचुनाव निष्पक्ष होना होना चाहिए. हमलोगों ने इसके लिए चुनाव आयोग को लिखा है. निर्वाचन आयोग उचित कार्रवाई करे एवं निष्पक्ष चुनाव कराए. उन्होंने कहा कि जो भी पदाधिकारी सरकार के इशारे पर कार्य कर रहे हैं, उन्हें चिन्हित करे. इसके साथ ही चुनाव आयोग उन पर कार्रवाई करे. हमारे कार्यकर्ताओं का मनोबल तोड़ने का काम किया जा रहा है. फिर भी कार्यकर्ता डटे हुए हैं. अगर प्रशासन गलत करता है, तो प्रशासन पर भी हमलोग डटे रहेंगे एवं डटकर मुकाबला करेंगे.