Bokaro News :
बोकारो जिला अंतर्गत गोमिया प्रखंड के चतरोचटी थाना क्षेत्र के हुरलूंग गांव में एक युवती ने गुरुवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मिली जानकारी अनुसार गांव के सुरेश महतो की पुत्री ज्योति कुमारी(( 25 वर्ष) ने गुरुवार की दोपहर करीब दो बजे के आसपास अपने घर में दरवाजा बंद कर गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. वह स्नातक की छात्रा थी. घटना के बारे में जानकारी होने पर परिवार के सदस्य आनन-फानन में युवती को फंदे से उतार कर स्थानीय चिकित्सक के पास ले लगे, परंतु चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही चतरोचटी थाना की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल की. सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार उक्त युवती की शादी भी तय हो गयी थी.गोमिया मोड़ में तीसरी आंख से होगी 24 घंटे निगरानी
गोमिया मोड़ में जिला प्रशासन की ओर से गुरुवार को सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. गोमिया मोड़ में कैमरा से किसी भी रास्ते से गुजरने वाले सभी वाहन चालकों एवं लोगों पर 24 घंटे विशेष नजर रखी जायेगी. वहीं किसी प्रकार की गड़बड़ी होने पर स्थानीय पुलिस एवं प्रशासन द्वारा संबंधित वाहन चालक एवं संदिग्ध लोगों को अविलंब पकड़ा जा सकेगा. इस संबंध में बीडीओ महादेव कुमार महतो ने बताया कि गोमिया मोड़ में प्रशासन द्वारा सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. इस मोड़ से गुजरने वाले वाहन चालकों एवं लोगों पर ऑनलाइन 24 घंटे निगरानी रखी जायेगी. इससे क्षेत्र के दुकानों में भी चोरी की घटनाओं पर लगाम लगेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है