Loading election data...

बोकारो के फुसरो से गायब युवती ने प्रेमी संग रचाई अंतरजातीय शादी, पिता की हालात बिगड़ी

लड़की के परिजनों ने खूब समझाया लेकिन लड़की ने एक न सुनी और फिर उसके पिता थाने में बेहोश हो गए.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2024 1:32 AM

बोकारो जिला अंतर्गत बेरमो थाना क्षेत्र के बैंक मोड़ (ओवरब्रीज) फुसरो से गायब युवती निशा कुमारी (22 वर्ष) को भागाबांध ओपी (पुटकी थाना) पुलिस ने रविवार को पेटिया बस्ती से बरामद कर लिया. बताया जाता है कि युवती ने अंतरजातीय शादी रचा ली है. भागाबांध ओपी पुलिस के समक्ष प्रेमी युगल ने पति-पत्नी होने का प्रमाण भी प्रस्तुत किया. इसके बाद पुलिस ने दोनों को पीआर बांड पर छोड़ दिया. सूचना मिलने पर पेटिया पंचायत के प्रतिनिधियों आनंद गोराई, गोविंद महतो, कैलाश प्रसाद महतो भी पहुंचे थे.इधर ओपी पहुंचे युवती के परिजनों ने अपनी बेटी को काफी समझाया और अपने साथ घर चलने की काफी मिन्नतें की. लेकिन युवती ने अपने मां-पिता और परिजनों की एक न सुनी. इधर पीआर बांड पर बेटी के साइन करते ही पिता मूर्छित हो गये. आनन-फानन में परिजन उन्हें ऑटो से लेकर चले गये. जानकारी के अनुसार फुसरो निवासी टेम्पो चालक निमाई धर की पुत्री निशा कुमारी गत 19 फरवरी 2024 को अपने घर से निकली और भूली बी ब्लॉक धनबाद के स्व. अनिल कालिंदी के पुत्र करण कुमार कालिंदी (27 वर्ष) के साथ 20 फरवरी को धनबाद नोटरी में शादी का शपथ पत्र बनाया. इसके बाद 22 फरवरी को पुरुलिया के छिड़का धाम शिव मंदिर में शादी कर ली. इधर तीन दिनों से करण निशा के साथ भागाबांध ओपी अंतर्गत पेटिया बस्ती स्थित अपने जीजा के घर पर आकर रह रहे थे. निशा ने स्नातक तक की पढ़ाई की है.

क्या कहा लड़की की मां

इधर निशा की मां उषा देवी ने बताया कि वह महिला समूह में काम करती है. कम पढ़ी लिखी होने के कारण वह काम के सिलसिले में अन्य महिलाओं को लोन दिलाने को लेकर उनके आधार व अन्य कागजात को करण के व्हाट्सएप्प में भेजने को कहती थी. करण फुसरो में रिकवरी एजेंट का काम करता था. करण लोन रिकवरी की राशि लेने उनके घर भी आता था.

Next Article

Exit mobile version