बोकारो थर्मल. वरमाला के बाद लड़की ने शादी से इंकार कर दिया और बारात को बैरंग लौट जाना पड़ा. गोविंदपुर एफ पंचायत के अंबेडकर कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति की दो बेटियों की शादी रविवार को होने वाली थी. एक बारात धनबाद के बरवाअड्डा तथा दूसरी बारात टंडवा से आयी थी. दोनों जोड़ों की वरमाला हुई. इसके बाद बारातियों ने खाना भी खाया. बाद में धनबाद से आये हुए दूल्हा से लड़की ने शादी करने से इंकार कर दिया. उसका कहना था कि लड़का सामान्य नहीं लग रहा है. परिजनों सहित अन्य लोगों द्वारा समझाने के बाद भी वह नहीं मानी. टंडवा से आये दूल्हा के साथ दूसरी दुल्हन की शादी हुई और सोमवार की सुबह बारात दुल्हन लेकर विदा हो गयी. धनबाद से आये बारात पक्ष के लोग व दूल्हा सोमवार की सुबह तक लड़की की मान मनौव्वल में लगे रहे. बाद में मामले की जानकारी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि दीपक रजक एवं पंसस प्रतिनिधि बिरसा रजक को दी गयी. उन्होंने भी लड़की को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं मानी. बारात पक्ष के लोग स्थानीय थाना भी गये. बाद में धनबाद लौट गये. शादी से इंकार करने वाली लड़की स्नातक है और रांची में किसी बैंक में काम करती है.
लड़की ने किया शादी से इंकार, बैरंग लौटी बारात
लड़की ने किया शादी से इंकार, बैरंग लौटी बारात
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement