12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेमी निकला बेवफा तो प्रेमिका ने फांसी लगाकर दी जान

प्रेमी निकला बेवफा तो प्रेमिका ने फांसी लगाकर दी जान

गांधीनगर. गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत तीन नंबर टिकुरिया निवासी 23 वर्षीय युवती ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. इससे पहले उसने अपने मोबाइल से एक मिनट 40 सेकेंड का वीडियो बना कर इसका जिम्मेवार अपने प्रेमी की बेवफाई को बताया है. युवती रांची की एक दुकान में जॉब करती थी. बूटी मोड़ स्थित आनंद विहार कॉलोनी में किराये के मकान में रहती थी. वहां उसने सोमवार की शाम लगभग सात बजे अपने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी. जानकारी मिलने के बाद मृतका के पिता और परिजन रांची पहुंचे. मंगलवार की देर शाम को पोस्टमार्टम के बाद शव तीन नंबर स्थित आवास लाया गया. परिजनों का रो-रो कर हाल बेहाल था. बुधवार की सुबह अंतिम संस्कार किया गया. युवती के पिता दीपक कुमार गुप्ता खासमहल लोकल सेल में लोडिंग मजदूर है. मां जीवित नहीं है. उसकी दो छोटी बहन और एक छोटा भाई है. पिता ने बताया कि वही घर चलाती थी. क्योंकि मुझे लोकल सेल में नियमित काम नहीं मिलता था. शादी का प्रलोभन देकर शोषण करने वाले विनय और उसके पिता को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. मुखिया पति संजय कुमार सिंह, टीपू महतो तथा बेरमो प्रखंड 20 सूत्री सदस्य संतोष महतो ने कहा कि मामले में रांची सदर पुलिस मृतका के पिता से आवेदन लेने में आनाकानी कर रही थी. बेरमो विधायक कुमार जयमंगल द्वारा फोन कराया गया, तब मामला दर्ज किया. युवती के मोबाइल को पुलिस ने खंगालने के बाद विनय को हिरासत में लिया गया है. विनय के पिता को भी पुलिस गिरफ्तार करे. मृतका की बुआ व सहपाठी रूपाली महानंद ने बताया कि विनय रांची के धुर्वा का रहने वाला है. वह उससे शादी करना चाहती थी. लगभग तीन साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. परंतु विनय ने शादी से इनकार कर दिया. उसके पिता जितेंद्र ठाकुर ने भी फोन करके उसे अपशब्द कहा था. रूपाली ने बताया कि उसने विनय और उसके पिता उससे हुई बातचीत का ऑडियो भी भेजा था. विनय तथा उसके पिता की प्रताड़ना के कारण ही उसने आत्महत्या का शायद निर्णय लिया है. उसने घटना वाले दिन मुझसे बात भी की थी तो मैंने उसे बेरमो आने को कहा था. उसने आने की बात भी कही थी. रूपाली ने सामाजिक संगठनों तथा आम लोगों से मृतका को न्याय दिलाने के लिए आगे आने की बात कही. वीडियो में युवती ने ये कहा वीडियो में युवती ने रोते हुए कहा कि मेरे जितने भी फ्रेंड हैं, मेरे पापा को सपोर्ट कीजियेगा. हम नहीं रह पायेंगे. हम बहुत कोशिश कर रहे हैं कैसे रहें. आप लोग प्लीज मेरे पापा को सपोर्ट कीजियेगा. विनय के पापा को सजा दीजीयेगा, तब मेरी आत्मा को शांति मिलेगी. आप विनय को भी नहीं छोड़ियेगा. उसने मुझे बहुत तड़पाया है, मेरे मेरी जान जाने का कारण वही है. मेरे पापा मेरे घर वालों को सपोर्ट कीजियेगा. मेरे छोटे भाई-बहन है. पापा हम बहुत कोशिश कर रहे हैं जिंदा रहने की, मगर नहीं हो पा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें