Loading election data...

BOKARO NEWS : डुमरी के सर्वांगीण विकास के लिए एक मौका दें : नेहा

BOKARO NEWS : डुमरी की एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी के पक्ष में बुधवार को आजसू सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो की पत्नी नेहा महतो ने नावाडीह की कई पंचायतों में पदयात्रा कर वोट मांगा.

By Prabhat Khabar News Desk | November 13, 2024 11:50 PM

नावाडीह. डुमरी की एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी के पक्ष में बुधवार को आजसू सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो की पत्नी नेहा महतो ने नावाडीह की कई पंचायतों में पदयात्रा कर वोट मांगा. हेलीकॉप्टर से नावाडीह स्थित बिनोद बिहारी महतो ग्रामीण स्टेडियम पहुंचीं. इसके बाद बस स्टैंड स्थित बिनोद बिहारी महतो की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद नावाडीह, खरपीटो, आहरडीह, सुरही व सहरिया आदि पंचायत के गांवों में पदयात्रा की. इस दौरान नुक्कड़ सभाओं में कहा कि डुमरी की जनता 20 वर्षों से एक दल को अपना आशीर्वाद देती आयी है. डुमरी का जितना विकास होना चाहिए था, नहीं हुआ. आजसू को एक मौका दें. आगे कहा कि सरकार विधवा, वृद्धा एवं दिव्यांग की पेंशन रोक कर महिलाओं को पैसे दे रही है. यह चुनाव बाद बंद हो जायेगा. प्रत्याशी यशोदा देवी ने कहा कि भ्रष्टाचार में लिप्त इस सरकार से राज्य की जनता त्रस्त है. इस बार एनडीए की सरकार बनेगी. डुमरी में भी परिवर्तन की आवश्यकता है. सेवा का एक मौका दें. मौके पर आजसू जिलाध्यक्ष सचिन महतो, केंद्रीय सचिव अलाउद्दीन अंसारी, मुखिया संघ जिलाध्यक्ष जयलाल महतो जैली, कमलेश कुमार, जिप सदस्य कुमारी खुशबू, सांसद प्रतिनिधि सुरेश कुमार महतो, भाजपा नेता निर्मल महतो, प्रखंड अध्यक्ष गोबिंद महतो, रणविजय सिंह, दशरथ महतो, फूलचंद किस्कू, सुरेंद्र कुमार साव, योधी महतो, प्रेमचंद महतो, धनेश्वर ठाकुर, अर्जुन महतो, दीपक महतो, भगीरथ महतो आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version