BOKARO NEWS :
सीसीएल कथारा स्थित ऑफिसर्स क्लब में गुरुवार को क्षेत्र के जीएम संजय कुमार ने जीएम यूनिट में कार्यरत केटेगरी वन महिला-पुरुष कर्मचारियों के साथ बैठक कर उन्हें प्रमोशन को लेकर मोटिवेट किया. जीएम श्री कुमार ने कहा कि केटेगरी वन कर्मचारियों के लिए ज्वानिंग की पहली सीढ़ी होता है. इसके बाद हर कर्मचारियों की प्रमोशन पाने की इच्छा शक्ति होती है. इसके लिए उन्हें शिक्षित होना अति आवश्यक है. उन्होंने उपस्थित एक-एक कर्मचारियों से नाम, कितने पढ़े लिखे हो आदि की जानकारी ली. कहा कि इच्छानुसार आगे बढ़ें, मनपसंद कैडर लेकर आगे बढ़ें, प्रबंधन हर स्तर पर उन्हें मदद करेगा. कहा कि 9.4.0 में किसी अधिकारी की भी ज्वानिंग होती है तो उन्हें भी पहले केटेगरी वन में आना पड़ता है. कहा कि पढ़ने-लिखने की कोई उम्र सीमा नहीं होती है. इच्छा शक्ति होगी तो निश्चित रूप से विकास होगा. बैठक में एसओपी जयंत कुमार, कार्मिक प्रबंधक गुरुप्रसाद मंडल सहित अजू राम, दिलीप कुमार, तिलवा देवी, मालो देवी, पार्वती देवी सहित काफी संख्या में कर्मचारी उपस्थित थे. संचालन व धन्यवाद ज्ञापन गुरुप्रसाद मंडल ने किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है