गोमिया. गोमिया प्रखंड स्वर्णकार संघ की आपातकालीन बैठक शुक्रवार की शाम को स्वांग में संघ के प्रखंड अध्यक्ष केदार प्रसाद स्वर्णकार की अध्यक्षता में हुई. फुसरो के गोली कांड की कड़ी निंदा की गयी. पुलिस से अपराधियों की 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने की मांग करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी गयी. साथ ही साथ स्वर्ण व्यवसायियों की किसी भी शिकायत पर प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई कर सुरक्षा सुनिश्चित कराने की मांग की गयी. बैठक में महासचिव विनय स्वर्णकार, कोषाध्यक्ष संजय स्वर्णकार, प्रमोद स्वर्णकार, धीरज स्वर्णकार, चंद्रदीप स्वर्णकार, अंतू स्वर्णकार, निरंजन देव बर्मन, लक्ष्मीनारायण स्वर्णकार, सुनील स्वर्णकार, प्रदीप स्वर्णकार, राजेश स्वर्णकार, फागू स्वर्णकार, मनोज स्वर्णकार, उमाशंकर स्वर्णकार, सुखदेव स्वर्णकार, आदित्य स्वर्णकार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है