BOKARO NEWS : गोमिया प्रखंड सह अंचल कार्यालय के नये भवन में शिफ्ट
BOKARO NEWS : गोमिया प्रखंड सह अंचल कार्यालय नये भवन में मंगलवार को शिफ्ट हुआ.
गोमिया. गोमिया प्रखंड सह अंचल कार्यालय नये भवन में मंगलवार को शिफ्ट हुआ. मौके पर पूजा की गयी, जिसमें महादेव कुमार महतो, सीओ आफताब आलम सहित प्रखंड के अन्य पदाधिकारी, कर्मचारी व अन्य लोग शामिल हुए. बीडीओ ने कहा कि नये भवन का ऑनलाइन उद्घाटन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा 13 सितंबर को किया गया था. नये भवन में सभी विभागों के अधिकारियों के लिए अलग-अलग कमरे हैं. विभिन्न विभागों के कर्मचारियों के लिए भी कमरा उपलब्ध कराये गये हैं. इससे काम करने में सुविधा होगी. सीओ ने कहा कि पुराने कार्यालय में कम कमरे होने के कारण असुविधा हो रही थी. मौके पर प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डाॅ सुरेश कुमार, विधायक प्रतिनिधि राजेश कुमार विश्वकर्मा, मुखिया शांति देवी, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष पंकज पांडेय, मो मिनहाज, संदीप स्वर्णकार, विनय गुरु, रवि सिंह, चरकू यादव, सोनू कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है