Gomia News: नहीं रहे साडम पंचायत के चर्चित मुखिया महावीर जैन, हृदय गति रुकने से हुआ निधन

महावीर जैन गोमिया प्रखंड अंर्तगत साडम पंचायत के चर्चित मुखिया थे. महावीर जैन 1963 में मात्र 15 साल की उम्र में राजस्थान से गोमिया आये थे. गोमिया के साडम बाजार में शुरु से जैन समाज का काफी खासा प्रभाव रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2023 12:02 PM

गोमिया में साडम जैन समाज के अध्यक्ष और चर्चित पूर्व मुखिया महावीर प्रसाद जैन का निधन रविवार को हो गया. रविवार की सुबह अचानक तबीयत बिगडने के बाद उन्हे स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया गया था, जहां प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची ले जाया जा रहा था कि रास्ते में हीं उन्होंने दम तोड दिया. उनके निधन की खबर मिलते ही साडम, गोमिया व पेटरवार मे शोक की लहर दौड गयी. उनके निधन पर शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो, बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह ने शोक जताया है.

राजस्थान से साडम आये थे महावीर जैन

महावीर जैन गोमिया प्रखंड अंर्तगत साडम पंचायत के चर्चित मुखिया थे. महावीर जैन 1963 में मात्र 15 साल की उम्र में राजस्थान से गोमिया आये थे. गोमिया के साडम बाजार में शुरु से जैन समाज का काफी खासा प्रभाव रहा है. देखते ही देखते महावीर जैन साडम के बडे कारोबारी और संवेदक बन गये. 1971 में चैत रामनवमी का झंडा उठाने को लेकर हुए चटनियाबाग में हुए विवाद के बाद प्रशासन के सहयोग से महावीर जान ने आपसी सौहार्द बनाते हुए महावीरी झंडा उठाने में सहयोग किया था. इस कारण साडम में इनका प्रभाव बढा. गोमिया के पूर्व विधायक माधवलाल सिंह ने ही उन्हें 1971 में मुखिया पद से चुनाव लडने के लिए प्रेरित किया. महावीर जान ने दूबराज मियां को पराजित किया था. उस चुनाव में मुखिया प्रत्याशी महावीर जैन की उम्र 24-25 साल की थी. स्व जैन का काफी करीबी संबंध झामुमो सुप्रिमो शिबू सोरेन और गिरिडीह के पूर्व सांसद स्व टेकलाल महतो के साथ था.

शिक्षा मंत्री समेत लोगों ने जताया शोक

स्व जैन का अंतिम संस्कार साडम के निकट दामोदर नदी के तट में 16 जनवरी को किया जायेगा, उनकी मौत की जाकनारी पूत्र संजू जैन और विनोद जैन ने दी. इधर उनके निधन पर शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो, बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह, मांडू विधायक जेपी पटेल, पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय,विधायक डॉ लम्बोदर महतो,झारखंड समन्वय समिति के सदस्य योगेन्द्र प्रसाद महतो,पूर्व विधायक माधवलाल सिंह, पूर्व मंत्री छत्रुराम महतो,भाजपा नेता सुरेश दुबे समेत भारी संख्या में लोगों ने शोक व्यक्त किया.

Next Article

Exit mobile version