गोमिया को उन्नत ब्लाॅक बनाना है : डीडीसी

गोमिया को उन्नत ब्लाॅक बनाना है : डीडीसी

By Prabhat Khabar News Desk | July 5, 2024 11:11 PM

गोमिया. गोमिया प्रखंड कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को आकांक्षी ब्लॉक के तहत संपूर्णता अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया. डीडीसी गिरिजा शंकर प्रसाद, प्रखंड प्रमुख प्रमिला चौड़े, बीडीओ महादेव कुमार महतो, सीओ प्रदीप कुमार महतो, उप प्रमुख अनिल कुमार महतो, विधायक प्रतिनिधि राजेश कुमार विश्वकर्मा, नीति आयोग की तानिया कुमारी ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. डीडीसी ने कहा कि केंद्र सरकार के नीति आयोग द्वारा गोमिया को आकांक्षी ब्लाॅक घोषित किया है. गोमिया को उन्नत ब्लाॅक बनाने के लिए सभी को मिल कर कार्य करना होगा. पंचायत प्रतिनिधियों को आगे आना होगा और एक सशक्त ग्राम सभा के माध्यम से जरूरी योजनाओं का चयन करना होगा. आकांक्षी ब्लाॅक बनाने के लिए तीन महीने का समय दिया गया है, लेकिन कार्य ठीक तरीके से करने व उसकी मॉनिटरिंग करने पर दो महीने में ही कार्य धरातल पर दिखने लगेगा. इस दौरान प्रोजेक्टर के माध्यम से भी आकांक्षी ब्लाॅक कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी. इस दौरान डीडीसी ने प्रखंड कार्यालय में लगे कई स्टाॅल का निरीक्षण भी किया और स्वास्थ्य शिविर में बीपी व शुगर की जांच करायी. प्रखंड कार्यालय परिसर में पौधरोपण भी किया. मौके पर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग तेनुघाट के कार्यपालक अभियंता शशिशेखर सिंह, सहायक अभियंता शास्त्री शाह, जेइ रोहित कुमार, जेइ जय कुमार पटेल, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ बलराम मुखी, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डाॅ सुरेश कुमार, मुखिया तेजलाल महतो, शांति देवी, बिनोद विश्वकर्मा, रामवृक्ष मुर्मू, रियाज अहमद, पंसस विष्णु लाल सिंह, धनेश्वरी देवी, प्रवीन कुमार यादव, सुशीला देवी सहित दरबारी मांझी, चरकु यादव एवं कई पंचायत सचिव व रोजगार सेवक, जेएसएलपीएस के सदस्य आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version