गोमिया विधायक ने पंचायतों में लगे विशेष शिविरों का लिया जायजा
गोमिया विधायक ने पंचायतों में लगे विशेष शिविरों का लिया जायजा
ललपनिया. स्थानीय विधायक डॉ लंबोदर महतो ने मंगलवार को गोमिया प्रखंड की कई पंचायतों का दौरा किया. इस क्रम में कई कार्यक्रमों में शामिल हुए. कुंदा पंचायत भवन में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना को लेकर आयोजित शिविर का जायजा लिया. सर्वर डाउन रहने की वजह से ऑनलाइन फॉर्म भरने की धीमी गति को देखते हुए कर्मियों को दिशा-निर्देश दिया. बारीडारी पंचायत भवन में आयोजित शिविर में पहुंचे तो कंप्यूटर ऑपरेटर डालचंद महतो ने बताया कि तीन दिनों में लगभग 200 आवेदन आये हैं. इनमें से अभी तक मात्र तीन आवेदन ऑनलाइन अपलोड हो सके हैं. महुआटांड़ पंचायत भवन पहुंचे तो ऑनलाइन फॉर्म भरने के एवज में कंप्यूटर ऑपरेटर द्वारा लाभुकों से रुपये लेने की शिकायत मुखिया प्रतिनिधि फूलचंद महतो ने विधायक से की. इस पर विधायक ने ऑपरेटर से पूछताछ की और पैसा नहीं लेने की हिदायत दी. ऑपरेटर ने आरोप को गलत बताया. विधायक बड़कीपुन्नु गये तो कंप्युटर ऑपरेटर गोपाल गुप्ता ने बताया कि लगभग 600 आवेदन जमा हुए हैं, लेकिन एक भी आवेदन ऑनलाइन अपलोड नहीं हो पाया है. मौके पर जिप सदस्य अरविंद कुमार, मुखिया संजय कुमार, वीएलइ दीपा गुप्ता, सुशील कुमार, आनंद महली आदि मौजूद थे. कंडेर पंचायत भवन में लगे शिविर में कर्मियों ने विधायक को बताया कि अभी तक लगभग 50 आवेदन ऑनलाइन अपलोड हुए हैं. जबकि लगभग 950 आवेदन जमा हुए हैं. विधायक ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि इस योजना के तहत ऑनलाइन इंट्री के मामले में पूरे राज्य की यही स्थिति है. ऐसे में ऑपरेटर सभी का आवेदन लें और सर्वर रहने पर एक-एक कर सभी को बुला कर उसकी इंट्री अवश्य करें. मौके पर मुखिया भानु मोदी, पंसस मुंशी मुंडा, ऑपरेटर इमरान, संतोष कुमार, रतन लाल, पारस कुमार महतो, सेविका सपना देवी, सुनीता देवी, वार्ड मेंबर सिकंदर मरांडी, मालती हेंब्रम आदि मौजूद थे. विधायक तिलैया पंचायत सचिवालय पहुंचे तो कंप्यूटर ऑपरेटर श्रवण कुमार महतो ने बताया कि अभी तक कुल 50 आवेदन की ऑनलाइन इंट्री हो चुका है, जबकि 150 आवेदन जमा हुए हैं. ग्रामीणों ने शिकायत की कि चार में से मात्र एक कंप्यूटर ऑपरेटर ही यहां कार्य कर रहे हैं. इसके कारण भी ऑनलाइन इंट्री की गति धीमी है. मौके पर मुखिया चिंता देवी समेत अन्य लोग मौजूद थे. युवक की हत्या पर जताया शोक विधायक डॉ महतो कथारा ओपी क्षेत्र के झिरकी रविदास टोला में स्व मनीष रविदास के परिजनों से भी मिले और संवेदना व्यक्त की. कहा कि दुख की घड़ी में वह परिजनों के साथ हैं. सोमवार को दिनदहाड़े घर में घुस कर मनीष की हत्या कर दी गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है