11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : गोमिया की बिटिया आरती कुमारी आर्मी में बनी कमीशंड ऑफिसर, माता-पिता ने बैच लगाकर दिया सम्मान

बोकारो जिला अंतर्गत गोमिया की बेटी आरती कुमारी भी सेना में शामिल हुई. एफएमसी, पुणे में पासिंग आउट‌ परेड में शामिल हुई आरती आर्मी में कमीशंड ऑफिसर बनी है. इनके पिता सेना से रिटायर्ड हैं, वहीं भाई-बहन सेना में हैं. बुधवार को पासिंग आउट परेड में माता-पिता ने आरती को बैच लगाकर उन्हें सम्मान दिया.

ललपनिया (बोकारो), नागेश्वर : बोकारो जिला अंतर्गत‌ गोमिया की होनहार बिटिया आरती कुमारी आर्मी में कमीशंड ऑफिसर बनकर गोमिया समेत जिले का नाम रोशन की है. आरती चार वर्षों तक ट्रेनिंग के बाद बुधवार एक मार्च, 2023 को एफएमसी, पुणे में पासिंग आउट‌ परेड में शामिल हुई. पासिंग आउट समारोह खत्म होते ही अपने सीनियर अधिकारियों से मिले पद की शपथ एवं बैच ग्रहण करते हुए काफी खुश हुई. अधिकारियों को सैलूट करने के बाद आरती ने सबसे पहले देश की मिट्टी को नमन करते हुए माता-पिता का आशीर्वाद लिया. वहीं, भावुक आरती ने पिता राजकुमार साह और माता शीला देवी की प्रेरणा से इस मुकाम तक पहुंचने की बात कही.

माता-पिता ने लेफ्टिनेंट आरती कुमारी को लगाया बैच

समारोह में शामिल होने के बाद लेफ्टिनेंट आरती को माता-पिता ने बैच लगाकर सम्मानित किया. लेफ्टिनेंट आरती ने कहा इस सम्मान और पद का श्रेय‌ माता-पिता को जाता है, जिन्होंने देश सेवा के लिए सेना में जाने को लेकर हमेशा प्रेरित करते रहे. कहा कि देश सेवा‌ सर्वोपरी है. आरती के भाई-बहन भी आर्मी में हैं. एक साल पहले भाई कैप्टन अमित कुमार इडियन आर्मी में अधिकारी बने, वहीं छोटी बहन पूजा कुमारी आईएनएचएस, मुंबई में आर्मी अधिकारी की ट्रेनिंग कर रही है. आरती के पिता भी सब मेजर के पद से रिटायर्ड हुए हैं.

मेरे सभी बच्चे देश सेवा के लिए सेना में शामिल : राजकुमार साह

बच्चों की सफलता पर आरती के पिता राजकुमार साह ने कहा कि जब मैं आर्मी में था उसी समय से मेरी‌ दिली इच्छा थी कि मेरे बच्चे देश सेवा के लिए आर्मी में जाए. आज वो सपना पूरा हुआ है. कहा कि पुत्र अमित कुमार, पुत्री आरती कुमारी एवं पूजा कुमारी पिट्स मॉडर्न स्कूल, गोमिया में प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त की है. सभी बच्चे पढ़ाई में काफी अव्वल थे.

Also Read: G20 Summit: झारखंड की धरती पर पहुंचने लगे मेहमान, पारंपरिक तरीके से किया जा रहा स्वागत, देखें Pics

गोमिया के पिट्स माॅर्डन स्कूल की छात्रा थी आरती, मिलेगा सम्मान

आरती की इस सफलता पर पिट्स मॉडर्न स्कूल, गोमिया के प्राचार्य मनोज कुमार उपाध्याय, आईईपीएल (ओरिका ) प्रतिष्ठान के जीएम राकेश कुमार, स्कूल के वाइस चेयरमैन सहित पंचायत की मुखिया सपना कुमारी ने भी शुभकामनाएं दी है. वहीं, विद्यालय के प्राचार्य श्री उपाध्याय ने कहा विद्यालय में आयोजित सम्मान समारोह में आरती को सम्मानित किया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें