23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में भी विधायकों का कटे 30 फीसद वेतन : डॉ लंबोदर

बेरमो : गोमिया विधायक डॉ. लंबोदर महतो ने मंगलवार को एक प्रेस बयान जारी कर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से केंद्र सरकार के करोना से लड़ने के लिए निर्णय के आलोक में झारखंड के भी विधायकों के वेतन में कटौती करने और विधायक निधि का 2 साल तक करोना संकट पर काबू पाने के […]

बेरमो : गोमिया विधायक डॉ. लंबोदर महतो ने मंगलवार को एक प्रेस बयान जारी कर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से केंद्र सरकार के करोना से लड़ने के लिए निर्णय के आलोक में झारखंड के भी विधायकों के वेतन में कटौती करने और विधायक निधि का 2 साल तक करोना संकट पर काबू पाने के लिए उपयोग में लाने का निर्णय लेने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का निर्णय बल्किुल जायज है और यह यह दर्शाता है की करोना किस तरह से भायावह रूप में भारी संकट लेकर आया है, जिसका खात्मा आवश्यक है. उन्होंने कहा कि राज्य की हेमंत सोरेन सरकार कई मौके पर यह कह चुकी है कि राज्य की वित्तीय स्थिति ठीक नहीं है, खजाना खाली है, तो इस परिपेक्ष्य में में यह आवश्यक हो जाता है कि केंद्र सरकार के लिए निर्णय के तर्ज पर यहां भी निर्णय लिया जाना चाहिए.

उन्होंने कहा है कि देश के कई राज्यों की सरकार ने अपने मंत्रियों, विधायकों, पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों के वेतन में कटौती की है. साथ ही विधायक निधि को भी कुछ समय के लिए रोक लगा दिया है ताकि आर्थिक संसाधन जुटाया जा सके. कहा कि हम सबों को यह समझना चाहिए की करोना पर काबू पाने में भारी धनराशि स्वास्थ्य सेवाओं यानी कि डॉक्टरों की सुरक्षा, चिकित्सीय उपकरण, दवाइयां, वेंटिलेटर,मार्क्स व संबंधित वस्तुओं पर पर खर्च होगी होगी. साथ ही संदिग्ध मरीजों की जांच में जांच में तेजी भी आएगी. उन्होंने कहा कि यह धनराशि उद्योगपतियों, फिल्मकारों, व्यवसायियों, आर्थिक रूप से संपन्न लोग, कॉरपोरेट सेक्टर, खेल जगत एवं जनप्रतिनिधियों के साथ- साथ धार्मिक व सामाजिक संगठनों से मिले आर्थिक सहयोग सहयोग से ही इकट्ठा किया जा सकता है. खुशी की बात यह है कि देश भर के अलग-अलग क्षेत्र में ख्याति प्राप्त कई लोग सहयोग करने में सामने भी आए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें