12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोमिया विधायक ने शुरू किया ‘घर-घर लंबोदर अभियान’

कसमार के त्रियोनाला से शुरू किया अभियान

कसमार.

ग्रामीणों के बीच सीधे तौर पर जनसंवाद स्थापित करने के लिए गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो ने रविवार को कसमार प्रखंड के सुदूरवर्ती त्रियोनाला गांव से ‘घर-घर डॉ लंबोदर अभियान’ शुरू किया. त्रियोनाला के शिव मंदिर के निकट बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि देकर इस कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. ग्रामीणों को संबोधित करते हुए डॉ लंबोदर ने कहा एक विधायक के रूप उनका लगभग साढ़े चार साल का कार्यकाल बीत चुका है. इस अवधि में उन्होंने न केवल प्रत्येक गांव बल्कि अधिक से अधिक घरों तक पहुंचने का प्रयास किया है. सुख-दुख में 24 घंटे उपलब्ध रहे. विपक्ष में होने के बावजूद जितना विकास कार्य उनके कार्यकाल में हुआ, उतना गोमिया विधानसभा के इतिहास में अब तक किसी भी विधायक के कार्यकाल में नहीं हुआ है. डॉ लंबोदर ने कहा कि कहा कि घर-घर लंबोदर अभियान इसलिए शुरू किया गया है ताकि इसके जरिए विधानसभा क्षेत्र के प्रायः सभी घरों तक पहुंच कर उनकी छोटी से छोटी समस्याओं को भी जानने और उसके समाधान का प्रयास किया जा सके. उन्होंने बताया कि अभियान के तहत विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक घरों तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है.

चंद्रप्रकाश की जीत पर जताया आभार :

कार्यक्रम के दौरान डॉ लंबोदर ने गिरिडीह संसदीय क्षेत्र से पार्टी के प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी की जीत पर जनता का आभार भी जताया. कहा कि यह ऐतिहासिक जीत है. केंद्र में हमारी सरकार बनी है. अब राज्य में भी भाजपा-आजसू की सरकार बनेगी और विकास को गति मिलेगी. मौके पर विधायक की धर्मपत्नी कौशल्या देवी, पुत्र शशिशेखर, पंसस जगेश्वर मुर्मू, सोमर महतो, ब्रजेश मुर्मू, राजेश मुर्मू, बालेश्वर बेदिया, रामविलास महतो, चंद्रकिशोर महतो, मनोज हेंब्रम, कालीदास मांझी, काशीनाथ सोरेन, चरकु महतो आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें