राज्‍य में कोरोना का दूसरा बड़ा हॉटस्पॉट बना गोमिया का साड़म व चंद्रपुरा इलाका

बोकारो : बोकारो जिला में स्थित गोमिया का साड़म व चंद्रपुरा इलाका राज्‍य में कोरोना का दूसरा बड़ा हॉटस्‍पाॅट बन गया है. अब तक यहां से कुल नौ मामले सामने आये हैं. इसमें 75 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गयी है. चंद्रपुरा इलाके से पांच व गोमिया के एक ही इलाके से कोरोना संक्रमण के […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 15, 2020 2:17 AM

बोकारो : बोकारो जिला में स्थित गोमिया का साड़म व चंद्रपुरा इलाका राज्‍य में कोरोना का दूसरा बड़ा हॉटस्‍पाॅट बन गया है. अब तक यहां से कुल नौ मामले सामने आये हैं. इसमें 75 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गयी है. चंद्रपुरा इलाके से पांच व गोमिया के एक ही इलाके से कोरोना संक्रमण के चार मामले सामने आये हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से की जा रही जांच में लगातार इस इलाके में नये मरीज मिल रहे हैं.

अब तक यह सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है : पांच अप्रैल को बोकारो के चंद्रपुरा के तेलो गांव की जमात में शामिल होने वाली महिला कोरोना संक्रमित मिली. आठ अप्रैल को बोकारो के चंद्रपुरा में तीन व गोमिया में एक नया कोरोना मरीज सामने आया. बाद में इलाज के क्रम में गोमिया के 78 वर्षीय वृद्ध मरीज की मौत बीजीएच हो गयी. नौ अप्रैल को बोकारो के चंद्रपुरा के पीपराडीह में एक और पॉजिटिव केस सामने आया. 12 अप्रैल को बोकारो, गोमिया के साड़म में दो नये कोरोना मरीज मिले. 13 अप्रैल को साड़म के ही 23 वर्षीय युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी. साड़म में वृद्ध के अलावा तीनों पॉजिटिव मरीज में पिता व उसके दो पुत्र शामिल हैं.

संपर्क हिस्ट्री खंगाल रही है मेडिकल टीम : संक्रमित पाये जाने वाले मरीजों की संपर्क हिस्ट्री आदि की जानकारी में मेडिकल व जिला स्तरीय टीम लगी हुई है. टीम ने चंद्रपुरा व गोमिया के साड़म में मिले मरीजों के संपर्क में आने वाले अधिकतर लोगों को संदिग्ध मानकर क्वारेंटाइन कर दिया है. डीसी मुकेश कुमार ने बताया कि मरीज के संपर्क में आने वालों को एहतियात बरतते हुए क्वारेंटाइन किया गया है. नये केस मिलने के बाद उसकी संपर्क हिस्ट्री की जानकारी ली जा रही है. जिले में अभी तक जितने लोगों का टेस्ट पॉजिटिव आया है, उसमे गोमिया के वृद्ध को छोड़कर सभी को पहले से ही क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया है.

प्रशासन ने गोमिया व चंद्रपुरा पर किया फोकस : डीसी मुकेश कुमार ने जिला प्रशासन की टीम को गोमिया व चंद्रपुरा इलाके में तैनात किया है. संक्रमण का फैलाव न हो इसलिए दोनों ही जगहों पर पूर्णलॉक डाउन है. ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है. किसी को घर से निकलने की इजाजत नहीं दी जा रही है. खाद्यान्न सहित अन्य जरूरी सामानों की आपूर्ति जिला प्रशासन की टीम कर रही है.

Next Article

Exit mobile version