12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुड न्यूज : जैनामोड़ से डुमरी तक नयी सड़क बनाने की कवायद, जून में शिलान्यास की संभावना

राजधानी रांची से बाबानगरी देवघर के बीच फोरलेन कनेक्टिविटी के लिए जैनामोड़ से डुमरी तक नयी सड़क बनाने की कवायद हो रही है.

बोकारो, सीपी सिंह : नये साल में बोकारो को तीसरी फोरलेन सड़क का तोहफा मिल सकता है. जिले की यह पहली फोरलेन सड़क होगी, जिसका निर्माण राज्य सरकार अपने फंड से करायेगी. राजधानी रांची से बाबानगरी देवघर के बीच फोरलेन कनेक्टिविटी के लिए जैनामोड़ से डुमरी तक नयी सड़क बनाने की कवायद हो रही है. विश्वस्त सूत्रों की मानें, तो मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विभागीय मंत्री के रूप में इसकी स्वीकृति भी दे दी है. माना जा रहा है कि अगले साल जून के अंत तक सड़क का शिलान्यास हो जायेगा.

आपत्ति दूर करने में जुटा है पथ निर्माण विभाग

सड़क निर्माण का प्रस्ताव योजना प्राधिकृत समिति के पास भेजा गया है. समिति ने कुछ आपत्तियां इस संदर्भ में पेश की हैं. इन आपत्तियों को दूर करने में पथ निर्माण विभाग जुटा है. स्वीकृति मिलने के बाद सड़क का प्रस्ताव कैबिनेट के समक्ष प्रस्तुत किया जा सकेगा. सड़क करीब 60 किलोमीटर लंबी होगी. ज्यादातर हिस्सा ग्रीन फील्ड से गुजरेगा. कुछ जगहों पर ग्राउंड फील्ड भी अलाइमेंट का हिस्सा होगा.

लंबे समय से चल रही फोरलेन की कवायद

डुमरी-जैनामोड़ सड़क को फोरलेन में बदलने की प्रक्रिया लंबे समय से चल रही है. वर्ष 2014-15 में स्टेट हाइवे निर्माण से जुड़ी निजी कंपनी जेएआरडीसीएल (झारखंड एक्सीलेरेटेड रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड) को फोरलेन निर्माण की जिम्मेदारी सौंपी गयी थी. योजना की डीपीआर के लिए कंसल्टेंसी कंपनी एसए इंफ्रास्ट्रक्चर को लगाया गया था, लेकिन यह तीन-चार वर्ष में भी सर्वे का काम पूरा नहीं कर सकी. साल 2018 में सर्वे की जिम्मेदारी पीडब्ल्यूडी को दी गयी. विभाग ने उस समय 400 करोड़ रुपये का प्राक्कलन तैयार किया था. लेकिन बाद में काम रोक दिया गया. अंत में 2019 में टू लेन जैनामोड़-डुमरी सड़क की मरम्मत काम शुरू हुआ, जो दो साल तक चला.

भू-अर्जन में नहीं आयेगी परेशानी

फोरलेन निर्माण के लिए विभाग को अतिरिक्त भूमि की जरूरत होगी, लेकिन माना जा रहा है कि भूमि अधिग्रहण में परेशानी नहीं आयेगी. जानकारों की मानें तो 1955 में ही विभाग ने पर्याप्त भूमि अधिग्रहीत कर ली थी. कहीं-कहीं ट्रैफिक के लिए कुछ अतिरिक्त जमीन की जरूरत पड़ सकती है.

बोकारो से गुजरती है दो फोरलेन

  • बोकारो जिला में वर्तमान में दो फोरलेन है. बोकारो से रामगढ़ को जोड़ने वाला नेशनल हाइवे 320 व चास को धनबाद से जोड़ने वाला नेशनल हाइवे 18. दोनों सड़क का निर्माण व देखरेख नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड की ओर से होती है. प्राधिकृत समिति के पास सड़क निर्माण का प्रस्ताव गया है. कुछ आपत्ति समिति की ओर से बतायी गयी है. इसे दूर किया जा रहा है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सड़क निर्माण को लेकर पहल की है. जल्द ही लोगों को खुशखबरी मिलेगी. – कुमार जयमंगल, विधायक, बेरमो

Also Read: बोकारो : गैस टैंकर की चपेट में आने से स्कूटी सवार की मौत, सोलागीडीह का रहनेवाला था मृतक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें