Good News: बोकारो में लुगु पहाड़ के टुटीझरना का जल संकट दूर करेगा देवघर नाला, बन रहा है चेक डैम

Good News: बोकारो जिले के ललपनिया स्थित लुगु पहाड़ के टुटीझरना का जल संकट जल्द दूर होगा. देवघर नाला पर चेक डैम का निर्माण शुरू हो गया है.

By Mithilesh Jha | April 12, 2024 2:50 PM

Good News|ललपनिया (बोकारो), नागेश्वर : बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड के लुगु पहाड़ की तलहटी में बसे नक्सल प्रभावित तिलैया पंचायत के टुटीझरना का जल संकट जल्द दूर होगा. देवघर नाला से निरंतर बहने वाले जलस्रोत को रोककर एक चेक डैम का निर्माण कराया जा रहा है, जो पानी के संकट को दूर करेगा.

टुटीझरना में 8 लाख की लागत से बन रहा चेक डैम

बोकारो के डीएफओ रजनीश कुमार के दिशा-निर्देश में लगभग 8 लाख रुपए की लागत से चेक डैम का निर्माण हो रहा है. चेक डैम बन जाने के बाद टुटीझरना के ग्रामीणों को पेयजल की किल्लत का सामना नहीं करना होगा. आसपास की परती भूमि की सिंचाई भी हो पाएगी. ज्ञात हो कि टुटीझरना संताल बहुल गांव है.

मनरेगा से बने कूप से नहीं निकला पानी

इस गांव में गोमिया प्रखंड से मनरेगा के तहत कहीं-कहीं कूप का निर्माण किया गया, लेकिन उससे पानी नहीं निकला. मजबूरन गांव की महिलाओं को लगभग एक किलोमीटर की दूरी तय करके जंगली रास्ते से होकर पानी लाने के लिए देवघर नाला जाना पड़ता है. जंगली रास्ते से पहाड़ पर जाने में जंगली जीव-जंतुओं और सांप-कीड़ों का खतरा बना रहता है. महिलाएं डरी रहतीं हैं.

बोकारो डीएफओ रजनीश कुमार ने की चेक डैम बनवाने की पहल

26 मई 2023 को प्रभात खबर (prabhatkhabar.com) ने इस संबंध में एक खबर प्रकाशित की, तो प्रशासन के लोग सक्रिय हुए. डीएफओ रजनीश कुमार ने मामले का संज्ञान लिया और उस जगह पर चेक डैम का निर्माण करवाने की पहल की. वरीय पदाधिकारियों के साथ पत्राचार किया और डैम के निर्माण की स्वीकृति दिलाने में अहम भूमिका निभाई.

Also Read : पेयजल संकट : झारखंड के टुटीझरना गांव की महिलाएं जंगल से लाती हैं पानी, जंगली जानवरों को देख ऐसी होती है स्थिति

Good News: बिरहोर डेरा के लोआ डाड़ी में भी बनेगा चेक डैम

अपर मुख्य वन मुख्य संरक्षक संजीव कुमार ने देवघर नाला में चेक डैम के निर्माण की स्वीकृति दी. साथ ही सियारी पंचायत के संताल बहुल गांव बिरहोर डेरा के लोआ डाड़ी में भी चेक डैम के निर्माण पर समहति दे दी. उन्होंने यह भी कहा कि दोनों चेक डैम का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद वह स्वयं इसका निरीक्षण करने जाएंगे.

वन क्षेत्र का तेजी से किया जाएगा विकास : अपर मुख्य वन संरक्षक

अपर मुख्य वन संरक्षक ने कहा कि वन विकास से सबंधित अन्य कार्यों को चिह्नित किया जा रहा है. वन क्षेत्र में तेजी से विकास होगा. बता दें कि अगर चेक डैम का निर्माण हो जाता है, तो उसमें मछली पालन से लेकर कई अन्य गतिविधियां भी शुरू होंगी. पेयजल के संकट से भी निजात मिलेगी.

Also Read : Video: पानी के लिए रतजगा करने को मजबूर हैं राजधानी रांची के लोग

Next Article

Exit mobile version