9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुशखबरी! झारखंड सरकार की एयर एंबुलेंस सेवा इस दिन से होगी शुरू, कम रेट में मिलेगी यह सुविधा

बोकारो के गंभीर मरीजों को देश के अन्य अस्पतालों में बेहतर इलाज के लिए ले जाने की सुविधा कम दर पर उपलब्ध होने जा रही है. बोकारो एयरपोर्ट से झारखंड सरकार की एयर एंबुलेंस सेवा 28 अप्रैल से शुरू होगी. सरकार दिल्ली, बनारस, हैदराबाद, चेन्नई, लखनऊ, मुंबई के लिए एंबुलेंस सुविधा उपलब्ध करायेगी.

Air ambulance service in Jharkhand: बोकारो के गंभीर मरीजों को इमरजेंसी में देश के अन्य अस्पतालों में बेहतर इलाज के लिए ले जाने की सुविधा कम दर पर उपलब्ध होने जा रही है. बोकारो एयरपोर्ट से झारखंड सरकार की एयर एंबुलेंस सेवा 28 अप्रैल से शुरू होगी. झारखंड सरकार कम दर पर दिल्ली, बनारस, हैदराबाद, चेन्नई, लखनऊ, मुंबई के लिए एयर एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध करायेगी. यह सुविधा बोकारो सहित रांची, देवघर, दुमका, गिरिडीह, धनबाद व जमशेदपुर एयरपोर्ट से भी मिलेगी. सूचना के बाद महज तीन घंटे में एयर एंबुलेंस की सेवा उपलब्ध होगी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 28 अप्रैल को इस सेवा की शुरुआत करेंगे.

विमानन विभाग या डीसी से करना होगा संपर्क

राज्य सरकार अपना एयर एंबुलेंस रख रही है, जो स्टेट हैंगर में रहेगी. बोकारो सहित रांची देवघर, दुमका, गिरिडीह, धनबाद व जमशेदपुर आदि जिलों के मरीज विमानन विभाग या संबंधित जिलों के डीसी से संपर्क करेंगे. इसके बाद तीन घंटे के अंदर में ही सेवा उपलब्ध करा दी जायेगी. सेवा 24 घंटे सातों दिन उपलब्ध होगी. उल्लेखनीय है कि पहले अस्पतालों से संपर्क करने पर एयर एंबुलेंस दिल्ली या अन्य जगह से आती थी. इसमें छह से सात घंटे लग जाते थे. शुल्क भी अधिक लिया जाता था.

यह सेवा 24 घंटे होगी उपलब्ध

बता दें कि एयर एंबुलेंस की सेवा बोकारो के अलावा रांची, देवघर, दुमका, गिरिडीह, धनबाद व जमशेदपुर आदि जिलों के मरीज विमानन विभाग या संबंधित जिलों के डीसी से संपर्क करेंगे. यह सेवा 24 घंटे और सातों दिन उपलब्ध होगी.

Also Read: रामगढ़ की चुटूपालू और केझिया घाटी में दो अलग-अलग सड़क हादसा, तीन लोगों की मौत, 10 घायल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें