BOKARO NEWS : कोयलांचल में धूमधाम से हुई गोवर्धन पूजा
BOKARO NEWS : कोयलांचल में धूमधाम से गोवर्धन पूजा की गयी.
गोमिया/ललपनिया . हजारी मोड़ स्थित श्री गोवर्धन मंदिर में पूजा व दर्शन के लिए शनिवार को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. मंदिर में भव्य प्रतिमा स्थापित की गयी है. समीप ही काली मंदिर है. मंदिर के आसपास मेला भी लगा है. श्री गोवर्धन मंदिर में हवन, महाआरती, प्रसाद वितरण, भजन कीर्तन, प्रवचन आदि कार्यक्रम हुए. पूर्व मंत्री माधवलाल सिंह और पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद महतो भी पहुंचे और भगवान गोवर्धन के चरणों में माथा टेका. मौके पर पूजा समिति के केदार यादव, जीतन यादव, मुकेश यादव आदि मौजूद थे.
बोकारो थर्मल.
जनता नगर स्थित राधा-कृष्ण मंंदिर में गोवर्धन पूजा का आयोजन मंदिर कमेटी द्वारा प्रत्येक वर्ष की तरह किया गया. पुजारी ने पूजा करायी. इसके बाद प्रसाद वितरण किया गया. मौके पर कई लोग मौजूद थे. फुसरो. फुसरो नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत ढोरी बस्ती, रेहवाघाट, मधुकनारी, भेड़मुक्का, घुटियाटांड़, सौतारडीह सहित आसपास के गांवों में शनिवार को धूमधाम से गोवर्धन पूजा की गयी. सुख समृद्धि व गोवंश की वृद्धि की कामना के साथ यह पूजा की जाती है. किसानों ने अपने गाय, बैल, भैंस, भैंसा को सिंदूर व रंग से सजा कर पूजा की.चंद्रपुरा
. श्री श्री चंद्रेश्वरनाथ शिव मंदिर प्रांगण में गोवर्धन पूजा की गयी. इसमें डीवीसी आवासीय कॉलोनी व आसपास के यदुवंशियों ने भाग लिया. गौ वंश की रक्षा पर विशेष जोर दिया गया. मौके पर जंगबहादुर यादव, रूपलाल गोप, अनिल यादव, मेघलाल गोप, रामनाथ यादव, सुरेंद्र यादव, हीरालाल यादव, सुशील यादव, वीरेंद्र यादव, फागू यादव, चंद्रशेखर कुमार, सचिन कुमार, जसवंत कुमार, बिहार सरकार, श्री राम यादव, विष्णु, अरुण, अमर, जमुना भगत, बृजबिहारी आदि उपस्थित थे. उधर चंद्रपुरा के ग्रामीण क्षेत्रों में सोहराय के अवसर पर ग्रामीणों ने मवेशियों की पूजा व आरती की.भलमारा में सोहराय और बरदखुंटा उत्सव का आयोजन
नावाडीह. नावाडीह प्रखंड अंतर्गत भलमारा पंचायत के रखवा गांव में शनिवार को युवा साथी क्लब की ओर से सोहराय एवं बरदखुंटा उत्सव का आयोजन किया गया. उद्घाटन झामुमो नेता अखिलेश महतो, संयोजक छुम्मू देवी आदि ने किया. मौके पर दर्जनों किसान अपने मवेशियों का श्रृंगार कर पहुंचे और ढोल व मांदर की थाप पर बैलों को नचाया. मुख्य अतिथि श्री महतो ने कहा कि यह झारखंडियों का सांस्कृतिक त्योहार है. किसान पशुधन के सहयोग से धान की अच्छी उपज होने की खुशी में यह तीन दिवसीय पर्व मनाते हैं. मुकेश महतो ने बताया कि महोत्सव में बरदखुंटा के अलावा रात में खोरठा व संथाली झूमर प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा, जिसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाली टीम को क्लब की ओर से सम्मानित किया जायेगा. मौके पर झामुमो नेता गौरीशंकर महतो, बैजनाथ महतो, मुखिया संघ प्रखंड अध्यक्ष विश्वनाथ महतो, पंसस निर्मल महतो, झल्लू महतो, राकेश महतो, अजय महतो, गांधी महतो, कार्तिक महतो, परमेश्वर महतो, जानकी महतो, फूलचंद महतो, बिरसा मांझी, मोतीलाल मांझी, सुभाष महतो, विजय महतो, महेंद्र महतो, बिरमा मांझी, छोटू मांझी, प्रेमचंद महतो, पुनीत महतो, उतीमचंद महतो, रामेश्वर महतो आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है