बोकारो. अनुसचिवीय कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल पांचवें दिन शुक्रवार को भी जारी रही. राज्य अनुसचिवीय कर्मचारी संघ के आह्वान पर जारी हड़ताल के कारण बोकारो समाहरणालय सहित चास-बेरमो अनुमंडल समेत सभी प्रखंड व अंचल का काम प्रभावित हुआ. डीसी ऑफिस के पास जारी धरने को संघ के उपाध्यक्ष रवि मुर्मू ने संबोधित किया. श्री मुर्मू ने बताया कि सरकार को जनता की सहूलियतों से कोई सरोकार नहीं है. सभी मांग प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने को लेकर है. यदि प्रशासनिक व्यवस्था सुदृढ़ होगी तभी जनता का काम भी ससमय होगा. विकास की गति भी तेज होगी.
श्री मुर्मू ने कहा कि लगता है सरकार को व्यवस्था ठीक करने से कोई मतलब नहीं है. अगर ऐसा होता तो सरकार की ओर से हमारी मांगों पर जरूर पहल की जाती. अनुसचिवीय कर्मी हार नहीं मानेंगे. जब तक कि सरकार मांगों पर सकारात्मक पहल नहीं करती, तब तक झारखंड के सभी अनुसचिवीय कर्मी हड़ताल पर रहेंगे. श्री मुर्मू ने बताया कि एलडीसी का ग्रेड पे 2400 रुपये, समाहरणालय सहित सभी अनुमंडल, प्रखंड व अंचल में पदों का सृजन, आउटसोर्सिंग की प्रथा समाप्त कर संविदा पर रखते हुए सेवानिवृत्ति की सीमा 60 वर्ष हो. साथ ही चतुर्थ वर्गीय कर्मियों को तृतीय वर्ग में प्रोन्नति मिले.ये थे मौजूद :
मौके पर संघ के बोकारो इकाई के जिला सचिव नारायण प्रसाद वर्मा, सुकुमार प्रसाद मरांडी, संतोष कुमार सिंह, शारदा कुमार हांसदा, मनोरंजन कुमार निराला, शिव शंकर यादव, रामनंदन प्रसाद, रवि मुर्मू, संतोष जेम्स किस्कू, विभांशु, संजय गोरांई, लक्ष्मी नारायण प्रसाद, अंगद कुमार सिंह, लखिश्वर मरांडी, रश्मि कुमारी, सविता सोनम, इशरत परवीन, रेणु कुमारी, महिमा भारती, अजीत कुमार, सरयू कुमार, पुनय विक्रम खलखो, हिमांशु, धीरज कुमार, बिंदु पंकज, देवनंदन चौधरी, विद्या सागर व अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है